Tricity Today | डीएफसीसी और डीएमआईसी से प्रभावित किसान
Greater Noida News : नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत अगर किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाता तो वह पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। हजारों की संख्या में किसान जेवर की तरफ कूच करेंगे। किसानों का कहना है कि वह वह किसी के भहकावे में नहीं आने वाले हैं।
140 दिन से चल रहा प्रदर्शन
दरअसल, नए भूमि अधिग्रहण के तहत लाभ दिए जाने की मांग को लेकर किसान पिछले 140 दिन से ग्राम बोड़ाकी में धरना दे रहे है। डीएफसीसी और डीएफसीसी परियोजना से प्रभावित किसानों ने पंचायत कर जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से वार्ता कराए जाने की मांग उठाई है।
25 नवम्बर को करेंगे प्रदर्शन
किसानों का कहना है कि वार्ता नहीं कराए जाने पर 25 नवम्बर को धरनास्थल से जेवर सभा में प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के लिए लिए कूच करने की चेतावनी दी है। डीएफसीसी और डीएमआईसी परियोजनाओं से प्रभावित किसान पिछले 140 दिन से दादरी के बोडाकी गांव में रात दिन का धरना दे रहे हैं, परन्तु अभी तक भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है।
क्या है पूरा मामला
जय जवान जय किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि दोनो परियोजनाओं से प्रभावित कुछ गांवों में पंचायत राज व्यवस्था मौजूद है और कुछ गांवों में पिछली योजना से पंचायत चुनाव नहीं कराए गए हैं, परंतु सभी गांवों में ग्राम सभाएं आज भी मौजूद हैं। इसलिए वर्तमान में चल रही जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में सभी ग्रामों को ग्रामीण क्षेत्र मानते हुए नए भूमि अधिग्रहण कानून की पहली अनुसूची के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा और दूसरी अनुसूची के अनुसार 20 प्रतिशत प्लॉट और सभी बालिग बच्चों को रोजगार, रेलवे लाइन के निर्माण में आ रहे घरों के बदले नए कानून की तीसरी अनुसूची के अनुसार अलग विकसित कॉलोनी बसाकर मकान दिए जाने चाहिएं। परंतु रेलवे विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण उक्त दोनों परियोजनाओं में यह लाभ नहीं दे रहे हैं, जो की किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।
यह लोग मौजूद रहे
भारतीय किसान सभा के जिला प्रवक्ता डॉक्टर रूपेश वर्मा ने कहा कि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेश चपरगढ़, तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास, सपा नेता कुलदीप भाटी, ईटा फर्स्ट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दीपक भाटी, पल्ला संघर्ष समिति के नेता फिरे भाटी पल्ला, राजवीर मास्टर जी, कृष्णपाल, राजू नंबरदार, इंद्रजीत नंबरदार, फतह सिंह, कृष्णपाल, आप नेता संकेत भाटी पल्ला, कठेड़ा किसान संघर्ष समिति के जीतराम भाटी, कृष्ण भाटी, साहबराम, लोकेश भाटी, अजय भाटी, राजेश शर्मा रिठौडी, सुरेन्द्र भाटी बढ़पुरा, बोड़ाकी किसान संघर्ष समिति के संजय नेता जी, जयवीर नंबरदार, राजेश भाटी, प्रवीण, कुलदीप, साहब सिंह, ने विचार रखे। पंचायत की अध्यक्षता बाबा रामपाल ने और संचालन बीडीसी श्योराजपुर ने किया।