Tricity Today | किसानों ने किया हंगामा और रुकवाया काम
Greater Noida News : हरियाणा के वल्लभगढ़ से लेकर जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Noida International Airport) तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की राह में बड़ी अड़चन आ गई है। इसके लिए होने वाले भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों ने गुरुवार को जोरदार हंगामा किया है। किसानों ने एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य रुकवा दिया है। किसानों की मांग है कि उनको 5,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाई जाए। दूसरी और गौतमबुद्ध नगर के किसान भी मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। किसानों ने पिछले सप्ताह जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma IAS) से मुलाकात की थी।
5,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा मांगा
किसानों का कहना है कि वल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण एनएचआई को करना है। यह प्रोजेक्ट यमुना अथॉरिटी एरिया में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए है। जेवर हवाईअड्डे से प्रभावित किसानों के साथ जमीन के मुआवजे को लेकर भेदभाव किया जा रहा है। किसानों ने कहा कि एनएचएआई ने सन 2018 में गौतमबुद्ध नगर के अट्टा फतेहपुर गांव समेत एरिया के तमाम गांवों में 3,640 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दिया था। लेकिन जमीन लेने के बाद अब तक पांच साल हो गए हैं, अभी तक जमीन पर कब्जा नहीं लिया है। अब 5 साल की महंगाई दर को जोड़ते हुए 5,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दिया जाए।
किसान परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी मांगी
किसानों ने आगे कहा कि प्रभावित होने वाले प्रत्येक किसान परिवार के एक सदस्य को योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाए। वल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की अधिसूचना गौतमबुद्ध नगर की जेवर तहसील ने जारी की है। दोनों प्रोजेक्ट जेवर एरिया में पडते हैं तो जमीन के रेट में भेदभाव क्यों है? गौतमबुद्ध नगर की तहसील जेवर के गांव वल्लभगढ़ उर्फ करोल की अधिसूचना 8 अक्टूबर 2021 को जारी की गई। इन गांवों को ग्रामीण एरिया से शहरी एरिया में शामिल कर दिया है। किसानों ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को पत्र भेजकर चार गुना मुआवजा देने की मांग की है।
सोर की जमीन का पैसा किसानों को नहीं मिला
विरोध करने वाले किसानों में जसवंत सिंह, महेंद्र राघव, संजय रावत, महेंद्र सिंह, लाखन सिंह, विक्रम सिंह, ओमवीर सिंह, विनोद सिंह, ओमपाल सिंह, तेजपाल, सुखवीर सिंह, उदयवीर सिंह और दानवीर सिंह आदि मौजूद रहे। आपको बता दें कि नोएडा हवाईअड्डे के लिए जमीन दे चुके किसान भी विरोध कर रहे हैं। किसानों ने हवाईअड्डे की बाउंड्रीवॉल का काम रोक दिया है। किसानों के कहना है कि चार महीने पहले मुख्यमंत्री ने अफसरों को आदेश दिया था कि गांवों में सोर की जमीन का मुआवजा किसानों को दिया जाए। इस पर अब तक अफसरों ने को कोई निर्णय नहीं लिया है। जब तक सोर की जमीन का मुआवजा नहीं मिल जाएगा, तब तक बाउंड्रीवॉल का काम नहीं करने देंगे।