Tricity Today | किसानों का धरना
Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर में स्थित डीएम दफ्तर (कलक्ट्रेट) पर किसानों के धरने का तीसरा दिन है। किसानों का आरोप है कि उनको पुलिस के द्वारा धमकी दी जा रही है। पुलिस कह रही है कि धरने को खत्म कर दो नहीं तो जेल भेज दिया जाएगा। किसानों का कहना है कि हम जेल या पुलिस की धमकी से नहीं डरते हैं। जब जेल भेजने की बात आएगी तो हजारों लोग तैयार हो जाएंगे। पूरी रात किसानों से पुलिस ने बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन किसानों ने किसी की एक नहीं सुनी।किसान अपनी मांगों पर अड़ेदेखिए @tricitytoday की एक्सक्लूसिव वीडियो
— Mayank Tawer (@mayank_tawer) October 15, 2024
आखिर गौतमबुद्ध नगर के किसान क्यों है प्राधिकरण, डीएम और सरकार से नाराज?
किन मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट पर दे रहे धरना?
कब तक चलेगा किसानों का धरना?
क्या किसानों को सच में मिली धमकी?
सुनिए सभी सवालों के जवाब #GreaterNoida… pic.twitter.com/y8c7HyG01J