स्मार्ट विलेज के किसान अथॉरिटी को जमीन देकर पछता रहे, ग्रामीणों ने कहा- बर्बाद कर दिए करोड़ों रुपए

ग्रेटर नोएडा : स्मार्ट विलेज के किसान अथॉरिटी को जमीन देकर पछता रहे, ग्रामीणों ने कहा- बर्बाद कर दिए करोड़ों रुपए

स्मार्ट विलेज के किसान अथॉरिटी को जमीन देकर पछता रहे, ग्रामीणों ने कहा- बर्बाद कर दिए करोड़ों रुपए

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा के स्मार्ट विलेज का हाल

Greater Noida News : जेवर में पड़ने वाले ग्रेटर नोएडा के 56 स्मार्ट विलेज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे है। किसान भी अब अपनी जमीन देकर ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी को पछता रहे है। जेवर विधानसभा में पड़ने वाले ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी के अधिसूचित एरिया के 56 गांवों की हालत बेहद खराब है। गंदा पानी नालियों में भरा हुआ है। गंदे पानी में मच्छर पैदा हो रहे है। जिससे लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। 

कई महीनों से नहीं हुई गांवों की सफाई
महीनों तक गांवों में सफाई नहीं होती है। नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर घरों में भर रहा है। गांवों में पीने के पानी की सप्लाई भी कई महीनें से ठप पड़ी है। सिरसा गांव में रहने वाले जिले सिंह ने बताया कि गांव को स्मार्ट विलेज बनाने पर अथाॅरिटी ने कई करोड़ रुपए खर्च किए, लेकिन नालियों में गंदा पानी भरा रहता है। 

इन गांवों का भी बुरा हाल
तिलपता गांव के रहने वाले  सुखवीर आर्य का कहना है कि अथाॅरिटी ने तिलपता गांव के विकास पर करीब 6 करोड रुपए खर्च किए थे, लेकिन आज भी कोई सुविधा नाम की चीज नहीं है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी के स्मार्ट विलेज मायचा, घंघोला, कासना, जुनेदपुर, सलेमपुर गुर्जर और खानपुर समेत दर्जनों गांवों का बुरा हाल है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.