ठंड में रात भर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर बैठे किसान, कहा- अब अंतिम सांस तक चलेगी लड़ाई

बड़ी खबर : ठंड में रात भर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर बैठे किसान, कहा- अब अंतिम सांस तक चलेगी लड़ाई

ठंड में रात भर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर बैठे किसान, कहा- अब अंतिम सांस तक चलेगी लड़ाई

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसान आंदोलन

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं। किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे, लेकिन उसको बार-बार आश्वासन देकर उठा दिया जाता था। अब किसानों ने फैसला लिया है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन चलेगा। पूरी रात किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर बैठे रहे। किसानों का साफ कहना है कि अब अंतिम सांस तक लड़ाई चलेगी। 

इन प्रमुख मांगों को लेकर अड़े किसान 
  1. किसानों को 10 फीसदी आबादी भूमि का आवंटन
  2. 64.7 फीसदी बढ़ा हुआ मुआवजा
  3. नए भूमि अधिग्रहण कानून का लाभ
  4. 1 जनवरी 2014 के बाद जमीन लिए जाने वाले किसानों को बाजार दर का चार गुना मुआवजा और 20 प्रतिशत प्लॉट दिए जाएं
मांगे पूरे नहीं हुई तो दिल्ली जाएंगे किसान
प्राधिकरण द्वारा बार-बार किए गए वादों के उल्लंघन से किसानों में गहरा रोष है। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यह आंदोलन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित हजारों किसान परिवारों की आवाज बन गया है। किसान संगठनों का एकजुट होना इस आंदोलन की गंभीरता को दर्शाता है। उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं सुनी तो आने वाले दिनों में वह दिल्ली कूंच करेंगे।

20 जिलों से पहुंचेंगे किसान
किसान नेताओं ने बताया कि 27 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापड़ाव रहेगा। जिसके बाद 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना प्राधिकरण पर आंदोलन होगा। आंदोलन का तीसरा और अंतिम चरण 2 दिसंबर को संसद सत्र के दौरान दिल्ली कूच के रूप में होगा। वेस्ट यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर से हजारों की संख्या में किसान पहुंच रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.