नोएडा एयरपोर्ट में जमीन देने वाले किसानों को मिलेगा 10 हजार करोड़ रुपये का मुआवजा, 40 हजार लोगों की लिस्ट तैयार

बड़ी खबर : नोएडा एयरपोर्ट में जमीन देने वाले किसानों को मिलेगा 10 हजार करोड़ रुपये का मुआवजा, 40 हजार लोगों की लिस्ट तैयार

नोएडा एयरपोर्ट में जमीन देने वाले किसानों को मिलेगा 10 हजार करोड़ रुपये का मुआवजा, 40 हजार लोगों की लिस्ट तैयार

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida News : जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट (Jewar Airport) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों की सूची तैयार कर ली गई है। इन चरणों में 40,000 किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके तहत 14 गावों की जमीन चिह्नित की गई है। किसानों को मुआवजे के तौर पर 10,000 करोड़ रुपये दिए जाने की योजना बनाई गई है।

4,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मिलेगा मुआवजा
जेवर एयरपोर्ट का भूमि अधिग्रहण चार चरणों में किया जाना प्रस्तावित है। पहले चरण में किसानों को 1,800 रुपये प्रति वर्ग मीटर के दर से मुआवजा दिया गया था। अब तीसरे और चौथे चरण में मुआवजे की दर को बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। इसके अलावा इस चरण में दो नए रनवे और 300 हेक्टेयर जमीन को एमआरओ (Maintenance, Repair and Overhaul) हब के लिए आरक्षित रखा जाएगा।

विश्वस्तरीय हवाई अड्डा बनने की ओर जेवर एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट का निर्माण विश्वस्तरीय मानकों के अनुसार किया जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन जाएगा। यह शिकागो के ओहारे एयरपोर्ट (8 रनवे) और डलास (फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट (7 रनवे) के स्तर का होगा। एयरपोर्ट को कार्गो और कमर्शियल उड़ानों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास
जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास 25 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश और भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड्डयन क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा। बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट तक 31 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड कॉरिडोर का निर्माण भी परियोजना का हिस्सा है। जो यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.