अफसरों की तानाशाही पर 25 अप्रैल को होगा आंदोलन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों की रुपरेखा तैयार : अफसरों की तानाशाही पर 25 अप्रैल को होगा आंदोलन

अफसरों की तानाशाही पर 25 अप्रैल को होगा आंदोलन

Tricity Today | अफसरों की तानाशाही पर 25 अप्रैल को होगा आंदोलन

Greater Noida News : शयोराजपुर गांव में किसान सभा ने भूमि खरीद के रेट बढ़ाने का आंदोलन करने का ऐलान किया है। किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने शयोराजपुर गांव में 25 अप्रैल के आंदोलन की तैयारी के लिए एक बैठक की है। इस बैठक में सैकड़ो किसान मौजूद रहे। संजय प्रधान की बैठक पर पंचायत का आयोजन किसान सभा के नेता विनोद एडवोकेट ने किया।  

प्राधिकरण के खिलाफ होगा आंदोलन 
धर्मपाल प्रधान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण की तानाशाही को खत्म करने का वक्त आ चुका है। प्राधिकरण ने जानबूझकर हमारे यहां पंचायतों को इसलिए खत्म किया है, जिससे कि नए कानून के अनुसार सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा नहीं देना पड़े इतना ही नहीं प्राधिकरण ने 2014 के बाद से गांवों के सर्किल रेट नहीं बढ़ने दिए हैं।  प्राधिकरण ने बाजार भाव से अत्यंत कम दर पर शयोराजपुर, कैलाशपुर, खेड़ी भनौता, सुनपुरा गांव के किसानों की भूमियों को बड़ी संख्या में खरीद लिया है। बची जमीनों को भी वह इसी दर पर खरीदने की कोशिश में है किसान सभा के प्रवक्ता डॉ.रुपेश वर्मा ने पंचायत को संबोधित करते हुए बताया कि कानूनी प्रावधानों के अनुसार एक योजना में प्रभावित समस्त किसानों को समान लाभ दिया जाना अनिवार्य है। इसलिए जमीन बेच चुके किसानों और जिन किसानों ने जमीन नहीं बेची है सभी को समान रूप से 25 अप्रैल के महापड़ाव में बड़ी संख्या में शामिल होने की आवश्यकता है। 

 10% प्लाट सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा
2014 में भूमि की खरीद के भाव 1550 रूपये प्रति वर्ग मीटर थे। जिन्हें नए कानून के हिसाब से 6200 रूपये तय किया जाना था। आज बाजार भाव 5000 प्रति वर्ग मीटर से कम नहीं है। सर्किल रेट के 4 गुने के अनुसार गणना करने पर भूमि के भाव 20,000 प्रति वर्ग मीटर तय होने चाहिए। किसानों को अपनी इस लूट का संज्ञान लेकर लड़ाई लड़नी है। पूरे क्षेत्र में 10% प्लाट सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा आबादियों की लीजबैक, युवाओं का रोजगार पंचायतीराज की बहाली बड़े मुद्दे बनकर उभरे हैं जिसके लिए बड़े आंदोलन की आवश्यकता है। जिसके लिए किसान सभा सभी को एकजुट कर 25 अप्रैल से प्राधिकरण पर महापड़ाव की तैयारी में जुटी हुई है जिसके संबंध में आज जो शयोराजपुर गांव में पंचायत का आयोजन किया गया। 

यह लोग सभा में उपस्तिथ 
अन्य गांवों में जनसंपर्क किया गया पंचायत में परमाल भाटी, करतार भाटी, राजेंद्र भाटी, रूप सिंह भाटी  भीमा सिंह, वेदपाल, तिलक, फतेह, देवचंद भाटी, मामचंद, सुखपाल, सचिन, विनोद कसाना, सुभाष कसाना, मंगते मास्टर, रविंद्र बाबू, सरजीत सिंह, सुभाष सिंह प्रवक्ता, डॉ.रुपेश वर्मा, अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.