इन मांगों को लेकर किसान करेंगे शिव नाडर यूनिवर्सिटी का घेराव, ग्रामीणों ने कहा- आर-पार का होगा आंदोलन

ग्रेटर नोएडा : इन मांगों को लेकर किसान करेंगे शिव नाडर यूनिवर्सिटी का घेराव, ग्रामीणों ने कहा- आर-पार का होगा आंदोलन

इन मांगों को लेकर किसान करेंगे शिव नाडर यूनिवर्सिटी का घेराव, ग्रामीणों ने कहा- आर-पार का होगा आंदोलन

Tricity Today | चिटहेरा गांव में जन जागरण अभियान चलाया

कल यानि शुक्रवार को किसान ग्रेटर नोएडा में स्थित शिव नाडर यूनिवर्सिटी का घेराव करेंगे। इसको लेकर काफी समय से चिटहेरा गांव में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों से जुड़ने की अपील की गई। 

किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि यूपीएसआईडीसी ने वर्ष 2006-07 में चिटहेरा और दतावली आदि गांवों की जमीन का अधिग्रहण यूपीएसआईडीसी द्वारा शिव नाडर यूनिवर्सिटी बनाए जाने के लिए किया गया था। अधिग्रहण से प्रभावित किसानों ने वर्ष 2012 में यूनिवर्सिटी और यूपीएसआईडीसी के खिलाफ व्यापक आंदोलन शुरू किया था। 

उन्होंने बताया कि इसके बाद 27 जनवरी 2013 को यूपीएसआईडीसी और शिव नडार यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन की मध्यस्था में किसानों के साथ लिखित समझौता हुआ था। जिसमें 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा और 10 परसेंट विकसित भूखंड, निशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा तथा प्रभावित परिवारों के बच्चों को रोजगार दिए जाने के साथ-साथ गांव का विकास ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर किए जाने पर सहमति बनी थी। 

अधिकतर किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा तो दे दिया गया परंतु 10 प्रतिशत प्लॉट और युवाओं को रोजगार आदि सुविधाएं अभी तक नहीं दी गई हैं, किसानों द्वारा मांग किए जाने पर यूपीएसआईडीसी और शिव नडार यूनिवर्सिटी एक दूसरे की जिम्मेदारी बताकर किसानों के साथ वादाखिलाफी करते आ रहे हैं। किसान अब इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

किसानों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि 03 सितंबर को चिटहेरा गांव में महापंचायत कर शिव नाडर यूनिवर्सिटी का घेराव कर आर-पार का आंदोलन किया शुरू किया जाएगा। इस मौके पर श्यामी नंबरदार, संजय तंवर, चंद्रपाल मास्टर, सोबिंदर भाटी, सुनील भाटी उर्फ लीलू, दिनेश नागर, देवेंद्र भाटी, धर्मपाल, अमरीश नागर, रणसिंह भाटी, विनय भाटी, सतेंद्र भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.