Tricity Today | संयुक्त किसान मोर्चा के किसान बैठक करते हुए
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 25 नवम्बर को सैकड़ों किसान महापंचायत करते हुए धरना देंगे। इसे लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों ने रविवार को पाली गांव में बैठक हुई। ग्रामीणों से विचार-विमर्श कर आंदोलन की रूपरेखा तय की गई है। गांव के सभी किसानों ने महापंचायत का समर्थन किया है। किसानों का कहना है कि वह मांग पूरी होने तक चुप नहीं बैठेंगे।
करो या मरो की लड़ाई
अखिल भारतीय किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 10 प्रतिशत विकसित भूमि और नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभों की मांग को लेकर किसान सभा अन्य संगठनों के साथ मिलकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले करो या मरो की लड़ाई लड़ेगी। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि प्राधिकरण और सरकार को यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि 10 प्रतिशत भूमि के मुद्दे से 3.50 लाख से अधिक किसान प्रभावित हैं।
ये रहे मौजूद
बैठक में श्याम सिंह प्रधान, श्याम सिंह भाटी, राम सेवक सिंह, अमित भाटी, विशेष भाटी, अशोक भाटी समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।