मेरे बेटे की मौत पर पुलिस का जश्न क्यों? योगी आदित्यनाथ से मांगा मिलने का समय

कुणाल शर्मा हत्याकांड के बाद छलका पिता का दर्द : मेरे बेटे की मौत पर पुलिस का जश्न क्यों? योगी आदित्यनाथ से मांगा मिलने का समय

मेरे बेटे की मौत पर पुलिस का जश्न क्यों? योगी आदित्यनाथ से मांगा मिलने का समय

Tricity Today | कुणाल शर्मा हत्याकांड के बाद छलका पिता का दर्द

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में कुणाल शर्मा हत्याकांड के बाद पीड़ित पिता का दर्द एक बार फिर छलका है। इस बार आरोपियों की वजह से नहीं बल्कि नोएडा पुलिस और ब्राह्मण समाज की वजह से कुणाल के पिता की आंखों में आंसू आए हैं। पीड़ित पिता ने कहा, "एक तरफ मेरा बेटा मर गया और दूसरी ओर पुलिस अफसर फूलों का गुलदस्ता ले रहे हैं।" पीड़ित ने कहा कि कुणाल की मौत पर कुछ ब्राह्मण समाज के लोग खुश होकर पुलिस कमिश्नर मैडम को फूलों की माला पहनाने जा रहे हैं। पीड़ित ने अपनी पूरी आपबीती सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके सुनाई है। पुलिस की नीतियों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा है। 

सचिन शर्मा को थाने में दी थर्ड डिग्री
कुणाल शर्मा के पिता कृष्ण कुमार शर्मा ने वीडियो जारी करते हुए बताया, "मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कहना चाहता हूं कि जो मेरा सचिन जो मेरे भतीजे का साला है। उसको पुलिस ने थाने में थर्ड डिग्री दी थी। पुलिस ने थाने के भीतर मेरे भतीजे के साले सचिन शर्मा को थर्ड डिग्री देते हुए प्रताड़ित किया। अधिकारियों के कहने पर सचिन को इतना मारा कि वह अस्पताल में एडमिट हो गया। 

सभी पुलिस वालों को सस्पेंड किया जाए
कृष्ण कुमार शर्मा ने आगे कहा, "जो लोग पुलिस अधिकारियों फूलों की माला जाकर पहना रहे हैं। क्या वह लोग इस दुख की घड़ी में मेरे पास आए? फूलों की माला देने के अलावा मेरा दुख दर्द भी देख लेते आकर। मेरी मांग है कि उन सभी पुलिस वालों को सस्पेंड किया जाए, जिन्होंने सचिन के साथ मारपीट की है। जिन पुलिस वालों ने सचिन को थर्ड डिग्री दी है, उन सभी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने यह बात कही थी कि सचिन ने कैमरे बंद किए होंगे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि सचिन ने कैमरे बंद नहीं किया। क्योंकि मनोज ही कैमरों का एडमिन था और कैमरों का एडमिन ही उनको बंद कर सकता है।"

पुलिस को फूलों के गुलदस्ते देने वाले मेरा दर्द को समझ लेते
कुणाल के पिता का कहना है, "कुल मिलाकर जिन पुलिसकर्मियों ने मेरे भतीजे को पीटा है, उन पर क्या कार्रवाई की गई है? उन पुलिस वालों को फूलों की माला पहनाई जा रही है। मैं उन भाइयों से भी यह कहना चाहता हूं कि मेरे दुख में तो मेरे पास आए नहीं और तुम्हारे द्वारा कमिश्नर मैडम को फूलों की माला पहनाई जा रही है, उनको गुलदस्ते दिए जा रहे हैं। मेरे दुख में आते, मेरी पीड़ा को पूछते, पुलिस ने ऐसा कौन सा काम कर दिया है जो उनको फूलों का गुलदस्ता दिया जा रहा है।"

हजारों पुलिस वाले नहीं कर पाए 4 लड़कों की रक्षा 
उनका कहना है, "इस जिले में चार बच्चों का अपहरण हुआ और चारों की लाश घर वापस लौटी है तो क्या यह पुलिस फूलों की माला देने के लायक बची हुई है? मेरी समाज से मांग है कि ऐसे अधिकारियों को बढ़ावा ना दो, हमारी रक्षा के लिए सरकार ने भेजे हैं। जहां पर 6 आईपीएस हो 12 पीसीएस अधिकारी और 6 हजार पुलिस वाले हो। वो चार बच्चों को नहीं बचा पाए। जिसका बच्चा मरा है, उसके घर तो दुख दर्द बांटने नहीं पहुंचे।

योगी आदित्यनाथ से मांगा 2 मिनट का समय
पीड़ित पिता ने आगे कहा, " एक पीड़ित पिता के कहने से दोषी भी नहीं पकड़ा गया और बच्चा भी नहीं बचाया जा सका। आज अगर यह पुलिस वाले मेरी सुन लेते तो मेरा बेटा जिंदा होता। वह अपनी बहनों से हाथ पर राखी बंधवाता। मैं अधिकारियों को भी अपना दोषी मानता हूं। यह सभी अधिकारी मेरे दोषी हैं। मेरी मुख्यमंत्री जी से मांग है कि मेरी पीड़ा को सुनने के लिए 2 मिनट का समय दे दें।"

क्या है कुणाल शर्मा हत्याकांड
बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में स्थित ऐच्छर सीएनजी पंप के पास से एक व्यापारी के 15 साल के बेटे कुणाल का बुधवार (1 मई 2024) दोपहर 2:45 बजे अपहरण हुआ था। दिनदहाड़े व्यापारी के बेटे का अपहरण हो गया था। व्यापारी के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर की थी, फिर भी जिले के जिम्मेदार पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसका अंजाम कृष्ण कुमार शर्मा के परिजनों को भुगतना पड़ा। अपहरण के पांच दिन बाद 5 मई 2024 को बच्चे की लाश बुलंदशहर में मिली। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा 9 मई को किया। पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 हत्यारों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक लेडी डॉन भी शामिल है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.