अडानी डाटा सेंटर के बाद गत्ते की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जला

Greater Noida : अडानी डाटा सेंटर के बाद गत्ते की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जला

अडानी डाटा सेंटर के बाद गत्ते की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जला

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida : थाना सूरजपुर क्षेत्र के साइट-बी स्थित गत्ते के डब्बे बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस का कहना है कि हालत सामान्य है। कोई जनहानि नहीं हुई है। 

कब और कहां हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के जी-79 साइट बी स्थित गत्ते की फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह को अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना के समय फैक्ट्री में काफी लोग काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

बीती रात अडानी ग्रुप के डाटा सेंटर लगी थी आग 
आपको बता दें कि इससे पहले नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित अडानी ग्रुप के डाटा सेंटर में बुधवार की देर रात को अचानक आग लग गई थी। सूचना मिलने के बाद पूरे नोएडा शहर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। नोएडा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसी तरीके से आग पर काबू पाया गया, लेकिन हादसे में काफी नुकसान हो गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.