Greater Noida News : थाना कासना में एक दुकानदार ने अजनारा बिल्डर के चार निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि बिल्डर ने उनसे पेंट, पुट्टी आदि उधार मंगवाए और उनके पैसे नहीं दिया। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 4 निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि प्रिंस जैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी राज इंटरप्राइजेज के नाम से पेंट पुट्टी बेचने की दुकान है। पीड़ित के अनुसार अजनारा ग्रुप के निदेशक अशोक कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता और विनीत गुप्ता ने उन्हें सेक्टर-63 स्थित अपने ऑफिस में बुलवाया।
18 लाख 40 हजार 690 रुपये का फ्रॉड
पीड़ित ने बताया कि निदेशकों ने अपने प्रोजेक्ट में उनसे पेंट और पुट्टी आदि सप्लाई करने का सौदा तय किया। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने माल देने के बावजूद उनके 18 लाख 40 हजार 690 रुपये नहीं दिए हैं। पैसे मांगने पर आरोपी गाली गलौज करते हैं। अब पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।