सुपरटेक कंपनी के अफसरों पर एफआईआर, व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस का एक्शन

Greater Noida BREAKING : सुपरटेक कंपनी के अफसरों पर एफआईआर, व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस का एक्शन

सुपरटेक कंपनी के अफसरों पर एफआईआर, व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस का एक्शन

Tricity Today | BIG BREAKING

Greater Noida News : थाना रबूपुरा क्षेत्र में स्थित सुपरटेक गल्फ कंट्री सोसाइटी में निर्माण कार्य के दौरान ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में मजदूर के परिजनों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और सुपरटेक कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही से मौत कारित करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

क्या है पूरा मामला
थाना रबूपुरा प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रमेश कुमार ने रविवार की रात को मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा दर्ज करवाते समय रमेश कुमार ने बताया कि उनका 35 वर्षीय भाई सुरेश चंद्र सुपरटेक बिल्डिंग गोल्फ कंट्री सेक्टर 22-डी में निर्माण का कार्य कर रहा था। उसके परिवार के कुछ अन्य लोग भी वहां पर काम कर रहे थे। 

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
पीड़ित के अनुसार 7 जनवरी को काम करते समय सुरेश ऊंचाई से नीचे गिर गया। उनका आरोप है कि कंपनी के ठेकेदार, सुपरवाइजर और बिल्डर के लोगों ने सुरक्षा के उपाय नहीं किए थे। जिसकी वजह से यह घटना हुई और उनके भाई की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 288 और 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.