कूड़े के ढेर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

नोएडा के बाद ग्रेटर नोएडा में अग्निकांड : कूड़े के ढेर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

कूड़े के ढेर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

Tricity Today | कूड़े के ढेर में लगी आग

Greater Noida News : नोएडा में सिटी सेंटर के पास सेक्टर-32 के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग अभी तक बुझी नहीं है और ग्रेटर नोएडा में आग लग गई। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर रवाना हुई और तत्काल काबू पा लिया गया। वहीं, दूसरी ओर नोएडा की आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया।

कब और कैसे लगी आग
गौतमबुद्ध नगर के फायर चीफ ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार की सुबह थाना बादलपुर क्षेत्रान्तर्गत एक कंपनी के सामने आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर जाकर देखा था कूड़े के ढेर में आग लगी दिखाई दी। फायर ब्रिगेड ने बिना देरी किए आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर स्थिति सामान्य है।

नोएडा की आग अभी तक नहीं बुझी
आपको बता दें कि सेक्टर-32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में लगी आग बुधवार को भी नहीं बुझ पाई। फायर के अधिकारियों की माने तो शुक्रवार तक आग पूरी तरह से बुझ पाएगी। आग लगे हुए करीब 40 घंटे बीत चुके हैं। इस आग को बुझाने में करीब 400 से अधिक पानी के टैंकर का इस्तेमाल किया जा चुका हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.