आईजीएल पाइपलाइन में लगी भीषण आग, ब्लास्ट से परिसर तहस-नहस हुआ

Greater Noida : आईजीएल पाइपलाइन में लगी भीषण आग, ब्लास्ट से परिसर तहस-नहस हुआ

आईजीएल पाइपलाइन में लगी भीषण आग, ब्लास्ट से परिसर तहस-नहस हुआ

Tricity Today | अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने दी जानकारी

Greater Noida News : सूरजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। बुधवार की सुबह करीब 9:15 बजे एक कंपनी के बाहर आईजीएल पाइपलाइन लीकेज हो गई। जिसकी वजह से ब्लास्ट हुआ। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

कब हुआ हादसा
अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि यह घटना बुधवार की सुबह 9:15 बजे सूरजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्लॉट संख्या बी-12/38-39 के सामने हुई है। उन्होंने बताया कि आईजीएल पाइपलाइन में मरम्मत का काम चल रहा था। कर्मचारी पाइपलाइन को ठीक करने का काम कर रहे थे और इसी दौरान अचानक पाइप फट गया। यह हादसा लीकेज होने की वजह से हुआ है। 

कैसे हुआ हादसा
उन्होंने बताया कि जैसे ही पाइप फटा, तभी तेजी के साथ आग लगी और बड़ा ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में कंपनी का बाहरी परिसर टूट गया है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। अब आगे की कार्रवाई सूरजपुर थाना पुलिस के द्वारा की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.