Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में सर्दी के सीजन में ठंड लगने से पहली मौत का मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा में थाना कासना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन पहचान नहीं होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शरीर पर किसी भी तरह के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने ठंड लगने से मौत होने की आशंका जताई है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक थाना कासना क्षेत्र के सिरसा इलाके में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। लेकिन शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 48 वर्ष है। शव पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। व्यक्ति की बॉडी पर सिर्फ एक कुर्ता था। पुलिस ने ठंड लगने से मौत होने की आशंका जताई है। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भीख मांगता था व्यक्ति
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने पूछताछ करने पर बताया कि व्यक्ति सिरसा में भीख मांगकर खाता पीता था। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति की मौत ठंड लगने से हुई है। आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के जरिए शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।