महात्मा गांधी की जयंती पर सूरजपुर तिराहे पर पहला शौचालय शुरू, जल्द बनेंगे 29 और पब्लिक टॉयलेट, सीईओ ने किया यह बड़ा ऐलान

अच्छी खबर : महात्मा गांधी की जयंती पर सूरजपुर तिराहे पर पहला शौचालय शुरू, जल्द बनेंगे 29 और पब्लिक टॉयलेट, सीईओ ने किया यह बड़ा ऐलान

महात्मा गांधी की जयंती पर सूरजपुर तिराहे पर पहला शौचालय शुरू, जल्द बनेंगे 29 और पब्लिक टॉयलेट, सीईओ ने किया यह बड़ा ऐलान

Tricity Today | सीईओ ने किया यह बड़ा ऐलान

Greater Noida News : स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) को आगे बढ़ाते हुए ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सूरजपुर (Surajpur) तिराहे पर नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय शनिवार से शुरू हो गया है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण (Narendra Bhooshan) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती पर इसका शुभारंभ किया। ग्रेटर नोएडा में 30 सार्वजनिक शौचालय बन रहे हैं, जिनमें से 17 से अधिक शौचालय (Public Toilet) एक माह में बन जाएंगे। लोग उनका इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, सीईओ ने 30 और शौचालय बनाने का ऐलान किया है। जनस्वास्थ्य विभाग से जगह चिंहित करने को कहा है। 

30 में से 9 पिंक ट्वॉयलेट बनेंगे
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर शहर की जरूरत को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया। जनस्वास्थ्य विभाग ने इनकी जगह तय करके बीओटी (बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर) के आधार पर निर्माण शुरू करा दिया। बीओटी के जरिए बनने वाले इन शौचालयों पर विज्ञापन लगाने का अधिकार निर्माणकर्ता एजेंसी को दे दिया गया है। वही कंपनी निर्माण के साथ ही इन शौचालयों का रखरखाव व सफाई व्यवस्था का भी इंतजाम करेगी। 30 में से 9 पिंक ट्वॉयलेट बनेंगे। शेष 21 मेल-फीमेल दोनों के लिए होंगे।

30 और शौचालय बनाने का आदेश 
पब्लिक के लिए इन शौचालयों का इस्तेमाल निशुल्क होगा। इन 30 में से पहला शौचालय शनिवार से शुरू हो गया। सीईओ नरेंद्र भूषण ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने 30 और शौचालय बनाने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। इस दौरान एसीईओ अमनदीप डुली, जीएम एके अरोड़ा, डीजीएम केआर वर्मा व जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलिल यादव, एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी और सरदार मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।   

इन जगहों पर बन रहे सार्वजनिक शौचालय
  • सिटी पार्क के सामने 
  • कासना में सरकारी अस्पताल के पास 
  • जगत फार्म में प्रज्ञान स्कूल के पास 
  • 130 मीटर रोड पर डी पार्क के पास 
  • डीपीसीएस स्कूल 
  • अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट में मेट्रो स्टेशन 
  • अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट में डोमिनोज के पास, 
  • कासना रोड पर ग्रांड वेनिस मॉल के पास 
  • सूरजपुर चौक यामहा कंपनी के पास 
  • डीएससी रोड पर देवला गांव के पास 
  • तिलपता चौक 
  • यथार्थ हॉस्पिटल के पास 
  • परी चौक बस स्टॉप के पास 
  • हेरिटेज चौक 
  • शारदा विश्वविद्यायल के पास
  • बिसरख स्थित हनुमान मंदिर के पास 
  • चार मूर्ति गोलचक्कर 
  • पी थ्री रोटरी कासना रोड 
  • कासना बस स्टॉप टी प्वाइंट

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.