Tricity Today | नोएडा एयरपोर्ट पर उड़ान परीक्षण पूरा
Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए तीन दिवसीय उड़ान परीक्षण सत्र पूरा कर लिया गया है। शनिवार को तीसरे दिन भी एयरपोर्ट पर नेविगेशन रडार और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की सक्रियता की जांच की गई। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के विशेष एयरक्राफ्ट ने दो बार उड़ान भरकर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) सहित अन्य उपकरणों की कार्यक्षमता को परखा, जिससे सभी उपकरण वायुयान संचालन के लिए पूरी तरह सक्षम हों। अब आगामी 15 अक्तूबर से रनवे की विस्तृत टेस्टिंग का काम शुरू होने वाला है, जो वाणिज्यिक उड़ानों के लिए जरूरी मानकों की पुष्टि करेगा।
एयरक्राफ्ट को सुरक्षित उतरने में मदद करेंगे
परीक्षण की पूरी रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और महानिदेशक नागरिक उड्डयन (DGCA) को भेजी जाएगी। इस परीक्षण से पुष्टि हो गई है कि एयरपोर्ट के उपकरण जैसे कैट-1 और कैट-3 पहले से इंस्टॉल किए जा चुके हैं, जो खराब मौसम और सर्दियों के दौरान कोहरे में भी एयरक्राफ्ट को सुरक्षित उतरने में मदद करेंगे। आईएलएस के साथ यह सभी उपकरण उड़ानों के लिए नेविगेशन में सहायता प्रदान करते हैं, जिससे रनवे की रोशनी और एयरस्पेस की जानकारी भी सुचारू रूप से मिल सकेगी।
होटल और अन्य सुविधाओं के लिए भूमि अधिग्रहण में राहत
प्रदेश सरकार ने हाल ही में नोएडा एयरपोर्ट के पास कृषि योग्य भूमि के अधिग्रहण की सीमा को 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है। जिससे एयरपोर्ट के आसपास आवश्यक सुविधाएं जैसे फाइव-स्टार होटल, रेस्तरां और यातायात सुविधाएं विकसित करना आसान हो गया है। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय होटल समूहों ने यहां अपनी ब्रांच स्थापित करने की रुचि दिखाई है। जिससे यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मिल सकेंगी।
अप्रैल 2025 से उड़ानें शुरू करने का लक्ष्य
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबा रनवे तैयार है। लक्ष्य है कि अप्रैल 2025 से इस एयरपोर्ट से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हो सकें। इस एयरपोर्ट के संचालन से न केवल क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए भी प्रमुख केंद्र बनेगा।