त्योहारों पर खाद्य विभाग की टीमों ने जांची गुणवत्ता, प्रतिष्ठानों को दी ये चेतावनी

तैयारी : त्योहारों पर खाद्य विभाग की टीमों ने जांची गुणवत्ता, प्रतिष्ठानों को दी ये चेतावनी

त्योहारों पर खाद्य विभाग की टीमों ने जांची गुणवत्ता, प्रतिष्ठानों को दी ये चेतावनी

Social Media | खाद्य सुरक्षा अधिकारी

Gautam Buddh Nagar : दिवाली और आगामी त्योहारों पर सभी जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग निरंतर कार्रवाई कर रहा है। शासन एवं गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आदेश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अभियान चलाकर जनपद के खाद्य प्रतिष्ठानो का निरीक्षण कर रहा है। सभी प्रतिष्ठानों को चेतावनी दी गई है कि किसी भी हालत में नकली, मिलावटी या एक्सपायर प्रोडक्ट ने बेचें। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता एवं रामनरेश ने मेन मार्केट दनकौर स्थित राईन किराना स्टोर से सरसों का तेल व काजू का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्वेता चक्रवर्ती एवं रेनू सिंह ने नोएडा सेक्टर-66 में स्थित एवरग्रीन स्वीट से कलाकंद का नमूना और सेक्टर-35 मोरना से खोए का सैंपल लिया।  खाद्य सुरक्षा अधिकारी शमशुन नेहा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित अग्रवाल स्वीट्स एंड डेयरी से बेसन के लड्डू का सैंपल कलेक्ट किया। 
आशुतोष एवं राकेश कुमार ने नोएडा फेस 2 में  दूध के टैंकर से दूध का नमूना एवं मैसर्स बीकानेर स्वीट से रसगुल्ले का नमूना जांच के लिए लेकर प्रयोगशाला लखनऊ को भेज दिया है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी दीपावली पर्व के अवसर पर शुद्ध खाद्य सामग्री आम नागरिकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के साथ-साथ सैंपलिंग का कार्य भी बड़े स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुये खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखी जाए। खाद्य सामग्री में मिलावट की प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होंने जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी कर सख्त एक्शन लेने के निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य वस्तुओं के मूल्य नियंत्रित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाएं। पर्वों के दौरान शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो, इसके लिए पुलिस नियमित तौर पर फुट पेट्रोलिंग करे। उन्होंने पुलिस गश्त को सतत जारी रखने के निर्देश भी दिये।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.