पूर्व बसपा प्रत्याशी सतवीर नागर के फार्म हाउस पर अज्ञात लोगों का हमला, एफआईआर दर्ज

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : पूर्व बसपा प्रत्याशी सतवीर नागर के फार्म हाउस पर अज्ञात लोगों का हमला, एफआईआर दर्ज

पूर्व बसपा प्रत्याशी सतवीर नागर के फार्म हाउस पर अज्ञात लोगों का हमला, एफआईआर दर्ज

Tricity Today | Symbolic Image

  • - थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है
  • - घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है
  • - पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है
Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में बसपा प्रत्याशी रहे सतवीर नागर के फार्म हाउस पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला करने का प्रयास किया। इसको लेकर पीड़ित ने दनकौर थाना पुलिस से शिकायत की है। 

ये है पूरा मामला 
पुलिस के अनुसार, घटना 13 जुलाई 2024 को दनकौर सलारपुर अंडरपास के पास स्थित फार्म हाउस पर हुई। दो अज्ञात व्यक्ति एक वाहन में आए और फार्म हाउस के गेट को तोड़ने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों के विरोध पर आरोपी मौके से फरार हो गए।

पीड़ित का पक्ष
सतवीर नागर, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा से दूसरे स्थान पर रहे थे, ने बताया कि उनकी राजनीतिक पहचान के कारण कई लोग उनसे द्वेष रखते हैं। घटना से वह और उनका परिवार भयभीत है। उन्होंने चेतावनी दी है कि उनके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है।

सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई
यह घटना एक राजनीतिक व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस से आश्वासन मिला है कि वह मामले की तह तक जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित के अनुसार यह घटना राजनीतिक द्वेष से प्रेरित हो सकती है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। स्थानीय प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.