कठेहरा गांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

Greater Noida : कठेहरा गांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

कठेहरा गांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

Tricity Today | कठेहरा गांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

Greater Noida News : दादरी के कठेहरा गांव में प्रताप सिंह क्रिकेट एकेडमी में प्रथम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पहुंचे। उसके साथ उत्तर प्रदेश हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दयाराम जाटव भी मौजूद रहे। इस दौरान मनीष भाटी बीडीसी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान टीकम सिंह ने की और संचालन श्यामवीर प्रधान (मैंनेजर मिहिर भोज पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज दादरी) ने किया। मैच की कमेंट्री डाक्टर सुबोध भाटी ने की। 

"पढ़ाई के साथ खेल बेहद जरूरी"
जीतन राम मांझी ने इस दौरान कहा, "जितनी आज के आधुनिक युग में पढ़ाई जरूरी है। उतना ही खेल बेहद जरूरी है।" उन्होंने क्रांतिकारी स्वर्गीय बाबा राव उमराव सिंह भाटी के योगदान की सराहना की। आजादी के समय बहादूर योद्धा की तरह उन्होंने अंगेजों के खिलाफ बिगुल फुका था। पहला मैच दातावली गांव और सोरखा (नोएडा) की टीम के बीच खेला गया। जिसमें 16 रन से सोरखा टीम विजयी रही। मेन ऑफ दा का खिताब सचिन यादव को दिया गया।इस टूर्नामेंट में 32 टीमें विभिन्न जगहों से हिस्सा लेंगी। 

मौके पर ये लोग मौजूद रहे
इस मौके पर देवा भाटी (जिला पंचायत सदस्य), सुखपाल प्रधान, श्याम ठेकेदार, राकेश प्रधान, जग्गी प्रधान, सेवा राम नेताजी, लटुर राव साहब, विजयपाल भाटी, प्रदीप भाटी बीडीसी, मनोज भाटी, दीवान, रीशीपाल भाटी, कुलदीप भाटी, अतुल भाटी(एडवोकेट) आदि ग्रामीण मौजूद रहे। इस मोके पर दल के ज़िलाध्यक्ष अनिल भाटी, दादरी विधानसभा अध्यक्ष नरेश भाटी (एडवोकेट), ज़िला उपाध्यक्ष सचिन भाटी, ज़िला महासचिव गौरव भाटी, सचिव रोबिन भाटी, कोषाध्यक्ष संदीप भाटी और ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष सोनिया शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.