Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन की आधे दिन की वोटिंग खत्म हो गई। दोपहर 1:30 बजे तक 1057 वकीलों ने मतदान किया। पदाधिकारियों के चुनाव के लिए सुबह 9:00 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा। दोपहर 1:30 बजे तक वोटिंग के बाद लंच हुआ। आधे घंटे बाद यानी कि 2:00 बजे दोबारा से वोटिंग शुरू होगी।
इन आठ पदों के लिए डाले जा रहे हैं वोट
वकील आज अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करते हुए बार एसोसिएशन में अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं। जिन 8 पदों के लिए मतदान हो रहे हैं, उनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, सांस्कृतिक सचिव, सहसचिव प्रशासनिक, सहसचिव पुस्तकालय और कोषाध्यक्ष शामिल हैं।
मतदान और परिणाम
बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 22 दिसंबर की सुबह 9:00 बजे मतदान शुरू हो गया है। दोपहर 1:30 बजे आधे घंटे के लंच के दोबारा 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। उसके बाद शाम 5:00 बजे से मतों की गणना के बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
ये हैं मैदान में अध्यक्ष पद : प्रमेन्द्र भाटी बिसरख, मनोज भाटी बोड़ाकी, उमेश भाटी देवटा और अलबेल सिंह भाटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद : नरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सैन और दीपक शर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद : सीमा नरेश चौहान और मुस्कान उर्फ महेंद्री सचिव पद : रजत शर्मा चौड़ा, अजीत नागर, धीरेंद्र भाटी साकीपुर और उदाम सिंह खेड़ी सांस्कृतिक सचिव पद : चंद्रकला उर्फ कशिश और ज्योति भाटी सहसचिव प्रशासनिक पद : नवीन कुमार, रोहित करन और प्रवीण कुमार राठौर सहसचिव पुस्तकालय पद : कोई नहीं कोषाध्यक्ष पद : अंकित भाटी, नरेंद्र भाटी, ज्योति भड़ाना और मोहन सिंह मावी