Tricity Today | फॉर्च्यूनर और कीया में जोरदार टक्कर
Greater Noida News : दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बुधवार की रात को एक हादसा हुआ। इस हादसे में दो वाहन आपस में टकरा गए। रोड एक्सीडेंट में करीब पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जिनको इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में एडमिट करवाया है। इस मामले में दादरी कोतवाली पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। यह टक्कर फॉर्च्यूनर और कीया कार के बीच में हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
कीया कार के चालक पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह हापुड़ से फरीदाबाद जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी। जिससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। अनियंत्रित कार पास में चल रही फॉर्च्यूनर से टकराई। जिसके बाद दोनों वाहन हाईवे से नीचे गिर गए। फॉर्च्यूनर कार में सवार व्यक्तियों को मामूली चोटें आईं। कीया कार में चालक पवन कुमार के साथ उनकी मां, पत्नी, बहन और छोटे भाई की पत्नी सवार थी। सभी को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कब हुआ हादसा?
दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि उसके क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि इस सड़क हादसे में 5 लोग जख्मी हुए हैं। जिसमें से कुछ का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में कोई शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।