यमुना फिल्म सिटी का शिलान्यास अगले 15 दिनों में होगा, दिलजीत दोसांझ समेत कई दिग्गज चेहरे आएंगे

योगी आदित्यनाथ सपना होगा पूरा : यमुना फिल्म सिटी का शिलान्यास अगले 15 दिनों में होगा, दिलजीत दोसांझ समेत कई दिग्गज चेहरे आएंगे

यमुना फिल्म सिटी का शिलान्यास अगले 15 दिनों में होगा, दिलजीत दोसांझ समेत कई दिग्गज चेहरे आएंगे

Tricity Today | Yogi Adityanath

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण परियोजना नोएडा अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी जल्द ही यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आकार लेने जा रही है। इस परियोजना की नींव अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में रखी जाएगी। इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण के सेक्टर-21 में विशेष तैयारियां जोरों पर हैं। दावा किया जा रहा है कि अगले तीन वर्षों के भीतर इस परियोजना का पहला चरण शुरू हो जाएगा। जो भारत और दुनिया के सबसे आधुनिक स्टूडियो का घर बनेगा।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियां
फिल्म सिटी की नींव रखने के लिए एक भव्य ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जा रही है। जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे। इस आयोजन में मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और करन औजला भी अपनी विशेष प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। भूटानी इंफ्रा के सीओओ अली राम चैटली ने जानकारी दी कि यह आयोजन न केवल भारत, बल्कि विश्वभर में यह संदेश देगा कि नोएडा में दुनिया की सबसे अत्याधुनिक फिल्म सिटी का निर्माण होने जा रहा है।

फिल्म सिटी के लिए एमओयू और डिज़ाइन
इस परियोजना के लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के बीच पहले ही जून में एक एमओयू साइन हो चुका है। फिल्म सिटी के निर्माण का जिम्मा भूटानी इंफ्रा को सौंपा गया है, और इसका डिज़ाइन कनाडा की प्रतिष्ठित कंपनी ‘फोरेक’ द्वारा तैयार किया गया है। यह वही कंपनी है जिसने यूनिवर्सल स्टूडियो और डिजनीलैंड जैसे विश्व प्रसिद्ध स्थलों को डिज़ाइन किया है। इस फिल्म सिटी के स्टूडियो इतने आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत होंगे कि मुंबई के मौजूदा स्टूडियो भी पीछे छूट जाएंगे।

शिक्षा और रोजगार के नए अवसर
फिल्म सिटी केवल फिल्म निर्माण तक ही सीमित नहीं रहेगी। इसके तहत एक फिल्म से जुड़े पाठ्यक्रमों के लिए एक विशेष कॉलेज का भी निर्माण किया जाएगा। इस कॉलेज को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मान्यता दिलाने के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी की जाएगी। इससे ना सिर्फ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे, बल्कि रोजगार के अनेक अवसर भी सृजित होंगे। 

सरकार का दृष्टिकोण और भविष्य की योजनाएं
अली राम चैटली ने बताया कि यह परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।  उनके निर्देशों के अनुसार ही निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सरकार ने फिल्म सिटी के पहले फेज को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य दिया है, लेकिन निर्माणकर्ता कंपनी का दावा है कि वह इस लक्ष्य से पहले ही काम पूरा कर देगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.