दिल्ली से कैब बुक कर ग्रेटर नोएडा में लूट करने वाले 4 बदमाश दबोचे, 2 को लगी गोली

अपराध पर लगाम : दिल्ली से कैब बुक कर ग्रेटर नोएडा में लूट करने वाले 4 बदमाश दबोचे, 2 को लगी गोली

दिल्ली से कैब बुक कर ग्रेटर नोएडा में लूट करने वाले 4 बदमाश दबोचे, 2 को लगी गोली

Tricity Today | गिरफ्तार आरोपी

Greater Noida News : दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से कैब बुक करके ग्रेटर नोएडा में लूट करने वाले बदमाशों की थाना बीटा-2 पुलिस से सोमवार सुबह मुठभेड़ हुई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है। पुलिस ने घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई कार और अवैध हथियार आदि बरामद किया है।

11 अप्रैल को लूट की थी
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के बहलोलपुर गांव में रहने वाले आबिद कैब चलाते हैं। बीते 11 अप्रैल को दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से 4 बदमाशों ने उनकी कैब बुक की थी।  ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल के पास लाकर कैब चालक के साथ मारपीट कर उसकी स्विफ्ट कार और अन्य सामान लूट लिया। इस मामले में थाना नॉलेज पार्क पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।

2 बदमाशों को लगी गोली
 उन्होंने बताया कि सोमवार की एक सूचना के आधार पर थाना बीटा-2 पुलिस ने  यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के पास कुछ बदमाशों को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देख बदमाश जान से मारने की नियत से पुलिस पर गोली चलाने लगे। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई। डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उस्मान निवासी सिकंदराबाद और विक्की उर्फ विकास निवासी गाजियाबाद के पैर में लगी है। इनके 2 साथी मौके से पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग निकले।

अभी तक कई वारदातों को दिया अंजाम
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने पीछा करके भाग रहे बदमाश रवि कुमार निवासी गाजियाबाद और मिन्हाज आलम निवासी नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने लूटी गई स्विफ्ट कार, दो देशी तमंचे और एक चाकू बरामद किया है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.