Tricity Today | 4 नशेड़ियों ने रोडवेज बस के ड्राइवर को पीटा
ग्रेटर नोएडा के जीटी रोड लुहारली टोल प्लाजा पर स्विफ्ट कार से बस के टच होने पर 4 लोगों ने चालक की जमकर पिटाई की। फास्टैग को स्कैन कराने के लिये चालक ने बस को पीछे किया था। आरोपित कार सवार नशे मे धुत थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बताया कि कासंगज डिपो की बस को चालक लाल सिंह सोमवार को कौशांबी लेकर जा रहे थे। बस जीटी रोड लुहारली टोल पर रात करीब 9 बजे पहुंची। टोल लाइन में बस के आग होने पर फास्टैग स्कैन नहीं हो पाया।
बस बैक करते वक्त कार को टच कर गई
टोलकर्मी ने बस को पीछे करने को कहा। चालक बस की पीछे करने लगा। इसी दौरान बस पीछे खड़ी कार से टच हो गई। कार सवार 4 लोगों ने टच होने से नाराज होकर चालक की जमकर पिटाई की और उसकी वर्दी फाड़ दी। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। टोल पर मौजूद पुलिस ने आरोतिपों को हिरासत में ले लिया। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएचओ दादरी, राजवीर सिंह चौहान ने बताया चालक की तहरीर पर आरोतिपों को अरेस्ट कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई।
बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार
दादरी ब्लॉक के जारचा के वीरपुरा रोड से पुलिस ने सोमवार रात चोरी की बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। ये दिल्ली से चोरी की गई बाइक को लेकर जा रहा था। नितिन कुमार सिंह, एसीपी-2 ग्रेनो ने बताया कि पुलिस चेंकिग के दौरान दादरी की ओर से आ रही बाइक को रोका गया। कागज मांगने पर आरोपित जारचा निवासी सुमित ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि बाइक को दिल्ली से चोरी किया और बेचने के लिये लेकर आया था। पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।