मुआवजा दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज लेकिन कोई सुनवाई नहीं

Greater Noida News : मुआवजा दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज लेकिन कोई सुनवाई नहीं

मुआवजा दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज लेकिन कोई सुनवाई नहीं

Tricity Today | पीड़ित इस्लाम

Greater Noida : मुआवजा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि उसी के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे एक फर्जी जमीन की खतौनी दिखाकर उसे ढाई करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाने की बातों में फंसाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित को जब इसका एहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला 
पुलिस को दी शिकायत में इस्लाम ने बताया कि वह जारचा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़ित का कहना है कि उसी के गांव के रहने वाले अब्बास हैदर ने कुछ वर्ष पहले उसके पास आया और कहा कि उसके पिता के नाम लगभग 8 बीघा जमीन निकली हुई और वह इसके मुआवजा उठा सकता है। जिस पर पीड़ित का कहना है कि उसने अब्बास हैदर से कहा कि पहले वह उसके जमीन की खतौनी लाकर दिखाएं जिस पर अब्बास हैदर के द्वारा एक फर्जी खतौनी इस्लाम को दिखाई और जमीन के बदले ढाई करोड रुपए का मुआवजा दिलाने की बात कही। इसके एवज में वह लगभग 35 लाख रुपए लेगा इस पर पीड़ित का कहना है कि वह तैयार हो गया क्योंकि इस्लाम पढ़ा लिखा नहीं था इस्लाम का कहना है कि अब्बास हैदर उसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस के बाहर ले जाता था और वहां मौजूद किसी शख्स से ऑफिस के बाहर ही उसकी मुलाकात कर आता था। जिसके चलते अब्बास हैदर ने उससे जल्द काम कराने की एवज में लगभग 35 लाख रुपये दे दिए इस्लाम का कहना है कि उसने यह पैसे चेक और कैस दिए के माध्यम से हैदर को दिए कुछ वर्ष बीतने के बाद जब इस्लाम को मुआवजा नहीं मिला तो उसने अपनी सारी बातें अपने एक साथी को बताई जिस पर उसके साथी इस्लाम को लेकर दादरी तहसील पहुंचा और जो जमीन की खतौनी है। अब्बास के द्वारा इस्लाम को दिखाई गई थी। उस नंबर के आधार पर दूसरी खतौनी निकलवाई तो पाया कि अब्बास हैदर के द्वारा दिखाई गई खतौनी फर्जी है। 

पैसे वापस मांगने पर दी गयी धमकी 
इस्लाम का कहना है कि जब उसने अब्बास हैदर से इसकी सारी बातें बताइए और दिए गए पैसे वापस मांगे तो अब्बास हैदर ने उसे डराया धमकाया जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी लेकिन थानों के चक्कर काटते हुए इस्लाम थक गया और उसने पूरे मामले पर वकील का सहारा लिया जिस पर वकील ने 156/3 के तहत कोर्ट में अर्जी देते हुए आरोपी अब्बास और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं  
पीड़ित का कहना है कि मुकदमा तो पुलिस ने दर्ज कर लिया लेकिन ना तो पीड़ित के आज तक बयान लिए गए और ना ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसके चलते अब पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की है जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए पूरे मामले पर छानबीन कर जल्द कार्रवाई की बात की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.