Google Photo | ग्रेटर नोएडा में दिव्यांग हत्याकांड में दोस्त गिरफ्तार
Greater Noida News : जेवर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां नशे की हालत में 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपने 24 वर्षीय दिव्यांग दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है। अंकित जेवर के एक गांव का निवासी था।
कैसे हुई हत्या
बुधवार और गुरुवार की रात को आरोपी नवाब अपने दोस्त अंकित से मिलने उसके घर आया। अपनी मोटरसाइकिल पर उसे घर से 200 मीटर दूर एक सुनसान जगह पर ले गया। दोनों ने साथ में शराब पी और किसी बात को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई। जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। नवाब ने गुस्से में आकर अंकित के सिर और चेहरे पर कई बार मुक्के मारे। गंभीर चोटों के कारण अंकित बेहोश होकर गिर पड़ा। नवाब उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से हुआ खुलासा
घटना के कुछ समय बाद स्थानीय लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिवार ने इस घटना के विरोध में अपने घर के पास प्रदर्शन किया। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में अंकित को नवाब की मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा गया। ग्रेटर नोएडा के एडशिनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया, "सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से हमने नवाब को शुक्रवार को जेवर से गिरफ्तार कर लिया।"