Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर में आगामी 25 मई से 4 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जाएगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का ग्रेटर नोएडा आने का सिलसिला 21 मई से शुरू हो जाएगा। 22 मई तक सभी खिलाड़ी पहुंचे जाएंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। उधर दोनों स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमें 1200 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे और हजारों वॉलंटियर्स शामिल होंगे।
करीब 1200 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
23 मई को कबड्डी प्रतियोगिता के साथ जिले में इन खेलों का शुभारंभ होगा। जो दो जून तक चलेंगे। बैठक में खेल गौतमबुद्ध नगर को खेलो इंडिया में छह प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है। इस आयोजन में करीब 1200 खिलाड़ी, कोच, वैलेंटियर और मैनेजर आदि भाग लेंगे। इनके रहने की व्यवस्था गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय सहित कई जगह पर की गई है।
अंतिम दौर में गेम्स की तैयारियां
डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी यूपी कर रहा है। 25 मई से शुरू होकर तीन जून तक चलने वाले गेम्स की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। जिले में होने जा रहे ‘खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी’ गेम्स में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। विश्वविद्यालय में वेटलिफ्टिंग और बास्केटबॉल का टूर्नामेंट आयोजित होगा। जबकि शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में स्विमिंग, बॉक्सिंग और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शूटिंग प्रतियोगिता दिल्ली के एक स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। खेलो इंडिया की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पुलिस विभाग और खेल विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देश के किसी भी खिलाड़ी को कोई असुविधा नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।