तीन दिवसीय IEEE कांग्रेस में उद्योग जगत के दिग्गजों से हुआ संवाद, मेंटरशिप और नेटवर्किंग पर विशेष जोर

Galgotias University : तीन दिवसीय IEEE कांग्रेस में उद्योग जगत के दिग्गजों से हुआ संवाद, मेंटरशिप और नेटवर्किंग पर विशेष जोर

तीन दिवसीय IEEE कांग्रेस में उद्योग जगत के दिग्गजों से हुआ संवाद, मेंटरशिप और नेटवर्किंग पर विशेष जोर

Tricity Today | कार्यक्रम

Greater Noida : गलगोटिया विश्वविद्यालय ने उत्तर भारत में पहली बार आईईईई ऑल इंडिया कंप्यूटर सोसाइटी स्टूडेंट और यंग प्रोफेशनल कांग्रेस (AICSSYC-2024) का सफल आयोजन किया। 17 से 19 अक्टूबर तक चले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देशभर से आए 400 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इंजीनियरिंग क्षेत्र बदलाव
आईआईटी कानपुर और आईईईई उत्तर प्रदेश सेक्शन के सहयोग से आयोजित इस कांग्रेस की थीम नेताओं, नवप्रवर्तकों और युवा मनों को जोड़ना रही। कार्यक्रम में आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रोफेसर हिरोनोरी वाशिजाकी ने मानवता के लिए उन्नत तकनीक की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं एबीवी आईआईआईटीएम के निदेशक प्रोफेसर श्रीनिवास सिंह ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में आ रहे बदलावों पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के दूसरे दिन ग्रीन कंप्यूटिंग और स्टार्टअप में तकनीक की भूमिका पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। जैड एस के इंजीनियरिंग लीड शिवम और साप्तकृषि साइंटिफिक के सीईओ निक्की कुमार झा ने उद्योग के वर्तमान रुझानों और चुनौतियों पर अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान आयोजित स्टार्टअप पिचिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने आईओटी, एआई और डेटा साइंस में नवीन व्यावसायिक मॉडल प्रस्तुत किए। विजेताओं को आईआईएम लखनऊ इनक्यूबेटर के निवेश प्रमुख आदित्य प्रसाद समेत अन्य गणमान्य लोगों ने पुरस्कृत किया।

योगदान की सराहना हुई : सीईओ
विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया और सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना की। प्रो वाइस-चांसलर डॉ. अवधेश कुमार ने कहा कि यह आयोजन तकनीकी क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में मील का पत्थर साबित होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.