क्षत्रिय समाज को गाली देने वाले के पीछे कौन? भाजपा के बड़े नेता का हाथ

लोकमन प्रधान पर लगे गैंगस्टर : क्षत्रिय समाज को गाली देने वाले के पीछे कौन? भाजपा के बड़े नेता का हाथ

क्षत्रिय समाज को गाली देने वाले के पीछे कौन? भाजपा के बड़े नेता का हाथ

Tricity Today | क्षत्रिय समाज ने लोकमन के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

Greater Noida : क्षत्रिय समाज के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोकमन प्रधान के खिलाफ आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। अब बुधवार को रबूपुरा कोतवाली में लोकमन प्रधान के खिलाफ क्षत्रिय समाज के लोगों ने शिकायत दी है। क्षत्रिय समाज का कहना है कि लखनावली गांव में रहने वाले लोकमन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने समाज में विष घोलने का काम किया है। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के किसी बड़े नेता का हाथ इस काम में बताया जा रहा है। क्षत्रिय समाज का कहना है कि भाजपा इसकी भी जांच करें कि आखिरकार लोकमन प्रधान को किसका संरक्षण मिल रहा है और किस नेता की चाटुकारिता के लिए क्षत्रिय समाज के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा है।

"गिरोह बंद व्यक्ति है लोकमन प्रधान"
क्षत्रिय समाज के मुकेश भाटी ने पुलिस को बताया, "बीते 7 नवंबर को सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो प्राप्त हुआ। जिसने दिख रहा है कि एक व्यक्ति क्षत्रिय समाज के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। जब इस मामले में हमने जांच की तो पता चला कि यह व्यक्ति ग्रेटर नोएडा के लखनावली गांव का रहने वाला है, जो लोकमन शर्मा के नाम से जाना जाता है। जब हमने लोकमन के बारे में पता किया तो सामने आया कि वह एक गिरोह बंद व्यक्ति है, जो राज्य सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है और जनमानस में अफवाह फैला का है। वीडियो में लोकमन के साथ दनकौर के पंकज कौशिक और सोनू वर्मा भी दिखाई दे रहे हैं। इन लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके समाज में आक्रोश पैदा करने का काम किया है।"

गिरोह के पीछे किसका संरक्षण?
ललित तोमर का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा इस बात का भी पता चलना चाहिए कि आखिरकार इस गिरोह के पीछे कौन है और किसका संरक्षण मिल रहा है?

"सांसद का डर उनसे षडयंत्र रचवाता है"
राजपूत उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह का कहना है, "यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। लोकमन शर्मा और उसके कुछ साथी जनपद के एक वरिष्ठ नेता के मुखौटा मात्र हैं। इन सभी षड्यंत्रकारी लोगों की नोएडा के ईमानदार पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के एक नेता की बढ़ती लोकप्रियता के खिलाफ राजनीतिक साजिश है। नोएडा के एक वरिष्ठ नेता लोकमन शर्मा आदि की आड़ में सिंगा पंडित मामले को उसकी सही दिशा से भटकाकर अपने राजनीतिक फायदे के अनुसार राजनीतिक घटना का रूप देना चाह रहे हैं। इसकी पटकथा ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश हॉस्पिटल में लिखी गई। गौतमबुद्ध नगर के सांसद खुद ही भयभीत हैं। उनका डर उनसे यह सब करवा रहा है।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.