गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने 6 बकाएदारों से डेढ़ करोड़ वसूले, न्यूटेक प्रमोटर्स की प्रॉपर्टी जब्त

BIG BREAKING: गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने 6 बकाएदारों से डेढ़ करोड़ वसूले, न्यूटेक प्रमोटर्स की प्रॉपर्टी जब्त

गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने 6 बकाएदारों से डेढ़ करोड़ वसूले, न्यूटेक प्रमोटर्स की प्रॉपर्टी जब्त

Tricity Today | प्रशासन ने 6 बकाएदारों से डेढ़ करोड़ वसूले

  • ओमेक्स लिमिटेड एच ब्लाक बीटा-2 ग्रेटर नोएडा से प्राधिकरण के 81 लाख 69 हजार 214 रुपये वसूले
  • तुषार जैन साइट-सी से स्टाम्प के बाकी 3 लाख 29 हजार रुपये की वसूली की गयी
  • 6 बकाएदारों से कुल 1 करोड़ 51 लाख 45 हजार 325 रुपए की वसूली हुई
  • 1 करोड़ 70 लाख रुपए के चार फ्लैट अटैच किए गए
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने आज जनपद के बकायेदारों से 1 करोड़ 51 लाख से अधिक की वसूली की है। एक बिल्डर की एक करोड़ 70 लाख रुपए की संपत्ति अटैच की गई है। जिला प्रशासन ने बकाए का भुगतान कराने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं। इनके जरिए वसूली कराई जा रही है। जिला प्रशासन ने कहा है कि सभी बकाएदार जल्द भुगतान करें। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

जिलाधिकारी सुहास एलवाई (DM Suhas LY IAS) के नेतृत्व में राजस्व वसूली को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारी निरंतर व्यापक स्तर पर वसूली अभियान चला रहे हैं। ताकि शासन को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो सके। इसी कड़ी में आज सदर के उप जिलाधिकारी प्रसून द्विवेदी तथा उनकी टीम के अधिकारियों ने अभियान चलाया। उन्होंने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, रेरा प्राधिकरण, स्टाम्प देय, वाहन देय आदि के 1 करोड़ 51 लाख 45 हजार 325 रुपए की वसूली की। 

उप जिलाधिकारी प्रसून द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि – 
  1. ओमेक्स लिमिटेड एच ब्लाक बीटा-2 ग्रेटर नोएडा से प्राधिकरण के 81 लाख 69 हजार 214 रुपये 
  2. इण्डो कॉर्पट्स प्रा. लि. से अन्य के बकाए 20 लाख 79 हजार 308 रुपये
  3. ग्रीनबे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा लि से रेरा के बकाए 22 लाख 79 हजार 567 रुपये
  4. इम्पीरिया स्ट्रक्चर प्रा लि से रेरा के बकाए 19 लाख 50 हजार 901 रुपये
  5. ओप्यूलेंट प्रा लि से रेरा के बाकी 3 लाख 37 हजार 335 रुपये
  6. तुषार जैन साइट-सी से स्टाम्प के बाकी 3 लाख 29 हजार रुपये की वसूली की गयी।

एक करोड़ 70 लाख की प्रॉपर्टी जब्त
साथ ही प्रशासन ने न्यूटेक प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड एच आर ए-11-1ए साइट सी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा की करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपए के चार फ्लैट  ई-903 एवं एफ-1401,1404 तथा जी-1402 को रेरा आरसी में अटैच कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी वसूली अभियान निरंतर संचालित किया जाएगा। बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर अधिक से अधिक वसूली सुनिश्चित की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.