कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे रोजाना स्कूल जाने के लिए रहे तैयार, बुधवार से खुल रहे स्कूल, सुहास एलवाई ने जारी की गाइडलाइन्स

गौतमबुद्ध नगर : कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे रोजाना स्कूल जाने के लिए रहे तैयार, बुधवार से खुल रहे स्कूल, सुहास एलवाई ने जारी की गाइडलाइन्स

कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे रोजाना स्कूल जाने के लिए रहे तैयार, बुधवार से खुल रहे स्कूल, सुहास एलवाई ने जारी की गाइडलाइन्स

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश शासन ने कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का आदेश दे दिया है। जिसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोलने की तैयारी में जुट गए है। इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने गाइडलाइन्स जारी की है। जिसका पालन किया जा रहा है। 

डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने 6 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का आदेश दे दिया है। जिसके बाद सभी स्कूल में ब्लैक बोर्ड, बेंच, बस, हाल, लाइब्रेरी, लैब समेत पूरे परिसर में सैनिटाइजेशन करने का आदेश दिया गया है। बच्चों की सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश दिए गए है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद प्रदेश में स्थित सभी स्कूल प्रशासन स्कूल में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि कक्षा 6 से लेकर 8 तक 3 घंटे की शिफ्ट में क्लास चलेगी। एक शिफ्ट में 20 बच्चे मौजूद होंगे। सभी सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखेंगे। इसके अलावा बार-बार हाथों को सैनिटाइजेशन और चेहरे पर ही मास्क होना अनिवार्य होगा। कोरोना संक्रमण की दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज किए जाने के बावजूद हर स्तर पर सतर्कता बनाए रखना आवश्यक है। कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम को सक्रिय रखा जाए। कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा जाए।

आपको बता दें कि प्रदेश में स्थित सभी प्राइवेट स्कूल योगी आदित्यनाथ सरकार से कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की क्लास खोलने की मांग कर रहे थे। हालांकि पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 9 से लेकर 12 तक की कक्षाएं खोलने का आदेश दे दिया था। अब कक्षा 6 से लेकर आठवीं क्लास तक को खोलने का आदेश भी दे दिया है। प्राइवेट स्कूलों का कहना है कि घर में रहकर बच्चों के भविष्य पर गहरा असर पड़ रहा है।  

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.