गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 20 दिनों में बांटे 10563 रेमडेसिविर इंजेक्शन, किस अस्पताल को कितने मिले, पूरी रिपोर्ट

बड़ा खुलासा : गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 20 दिनों में बांटे 10563 रेमडेसिविर इंजेक्शन, किस अस्पताल को कितने मिले, पूरी रिपोर्ट

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 20 दिनों में बांटे 10563 रेमडेसिविर इंजेक्शन, किस अस्पताल को कितने मिले, पूरी रिपोर्ट

Google Photo | रेमडेसिविर इंजेक्शन

गौतमबुद्ध नगर में कोरोनावायरस का संक्रमण विकराल रूप धारण किए हुए हैं। पूरे जिले में हाहाकार मचा है। खासतौर से संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की मारामारी है। जिसकी उपलब्धता को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन पर लोग तमाम सवाल उठा रहे हैं। अब जिलाधिकारी कार्यालय ने बड़ा खुलासा किया है। पिछले 20 दिनों के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करवाए गए रेमडेसिविर इंजेक्शन की पूरी रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि 12 अप्रैल से लेकर 1 मई के बीच जिले के अस्पतालों को कितने इंजेक्शन जारी किए गए। कुल मिलाकर इन 20 दिनों में जिला प्रशासन ने 10563 इंजेक्शन अस्पतालों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवंटित किए हैं।

कुल आपूर्ति का 25% हिस्सा यथार्थ अस्पताल को मिला
जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन हासिल करने के मामले में यथार्थ अस्पताल सबसे आगे रहा है। यथार्थ अस्पताल को 12 अप्रैल से 1 मई के बीच गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 2,527 इंजेक्शन मुहैया करवाए हैं। मतलब जिले में की गई कुल आपूर्ति का करीब 25% हिस्सा इसी अस्पताल को दिया गया है। दूसरे नंबर पर कैलाश अस्पताल है। कैलाश अस्पताल को इस दौरान 1,530 इंजेक्शन जिला प्रशासन ने उपलब्ध करवाए हैं। फोर्टिस अस्पताल तीसरे नंबर पर है। नोएडा के फोर्टिस अस्पताल को 1,012 इंजेक्शन दिए गए हैं। ग्रेटर नोएडा का राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान रेमडेसिविर इंजेक्शन हासिल करने के मामले में चौथे नंबर पर है। ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान को इन 20 दिनों में 1,007 इंजेक्शन आवंटित किए गए हैं।  

प्रकाश अस्पताल व शारदा मेडिकल कॉलेज को भी मिले
अगर जिले के बाकी अस्पतालों की बात करें तो शारदा मेडिकल कॉलेज को 959 इंजेक्शन दिए गए हैं। प्रकाश अस्पताल को 807, जेपी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल को 468, एसआरएस अस्पताल को 69, हॉप हॉस्पिटल को 12, त्रिपाठी अस्पताल को 44, जेएस अस्पताल को 9, नियो फार्मेसी को 133, मेट्रो अस्पताल को 299, इंडो गल्फ अस्पताल को 37, शर्मा अस्पताल को 114, एसजेएस अस्पताल को 8, प्रयाग अस्पताल को 66, जेआर अस्पताल को 13, संजीवनी अस्पताल को 65, इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस बटालियन के हॉस्पिटल को 3 और विनायक अस्पताल को 28 नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को 10 इंजेक्शन दिए गए हैं। 

सीएमओ को 1,370 रेमडेसिविर इंजेक्शन आवंटित किए
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी को इस दौरान 1,370 इंजेक्शन आवंटित किए गए हैं। इस तरह जिले में 10,565 रेमडेसिविर इंजेक्शन 20 दिनों में बांटे गए हैं।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.