गौतमबुद्ध नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर से ब्रेजा गाड़ी लूटने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

BIG BREAKING : गौतमबुद्ध नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर से ब्रेजा गाड़ी लूटने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर से ब्रेजा गाड़ी लूटने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर से ब्रेजा गाड़ी लूटने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की है। करीब 21 दिनों पहले ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक इंजीनियर को गन पॉइंट पर लेकर बदमाशों ने ब्रेजा कार लूट ली थी। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सोमवार को इंजीनियर से लूटपाट करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई इंजीनियर की ब्रेजा कार और मोबाइल बरामद कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
सेंन्टल डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि यह घटना 14 मार्च 2021 की थी। उस दिन की शाम को इंजीनियर निशांत अपनी पत्नी और दो साल की बच्ची के साथ सब्जी खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान मिगसन हाउसिंग सोसायटी के पास गोल चक्कर पर बदमाशों ने इंजीनियर को निशाना बनाया। गन प्वाइंट पर उनकी ब्रेजा कार लूट ली थी। कार में बैठीं इंजीनियर की पत्नी और बेटी को भी करीब 200 मीटर तक बदमाश ले गए। बाद में पत्नी और बच्ची को सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए थे। 
 
बदमाशों की पहचान हुई
हरीश चंदर ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस और थाना इंदिरापुरम  गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने इंजीनियर लूटपाट करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों की पहचान यश कसाना पुत्र देवेन्द्र कसाना निवासी ग्राम कोतवालपुर थाना लोनी गाजियाबाद, गौरव बैसला पुत्र करतार सिंह निवासी बादशाहपुर सिरौली थाना लोनी गाजियाबाद, प्रवीन देवधर पुत्र सतेन्द्र देवधर निवासी थाना लोनी गाजियाबाद और शाहरूख पुत्र साहदत अली निवासी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई ब्रेजा गाड़ी और एक  आइफोन बरामद किया है।

स्केच जारी भी किया था
पुलिस ने इस केस से जुड़े एक बदमाश का स्केच जारी भी किया था। गौतमबुद्ध नगर पुलिस की तरफ से यह कहा गया था कि, इस लुटेरे के बारे में जानकारी देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। इस बहुचर्चित लूट कांड में पुलिस सीसीटीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से बदमाशों की पहचान कर रही थी।

पुलिस कमिश्नर ने लिया था एक्शन
ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े निशांत से हुई लूटपाट के मामले ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाया। इस मामले में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी अरुण वर्मा, बीट प्रभारी ओपेन्दर सिंह, कॉन्स्टेबल साहिल सुल्तान और आकाश विकल को लाइन हाजिर कर दिया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.