बिजनेसमैन खुले में शराब पीने वालों, जीएसटी अफसरों, सड़क के गड्ढों, अवैध पीजी और बिजली कटौती से परेशान

यूपी की आर्थिक राजधानी गौतमबुद्ध नगर : बिजनेसमैन खुले में शराब पीने वालों, जीएसटी अफसरों, सड़क के गड्ढों, अवैध पीजी और बिजली कटौती से परेशान

बिजनेसमैन खुले में शराब पीने वालों, जीएसटी अफसरों, सड़क के गड्ढों, अवैध पीजी और बिजली कटौती से परेशान

Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने की बैठक

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने गुरुवार को ‘व्यापार बंधु’ मीटिंग का आयोजन कलेक्ट्रेट ऑफिस सूरजपुर में किया गया। इस बैठक में जिले के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शहर के कारोबारियों ने 7 बड़ी परेशानियों की जानकारी दी है। जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।

व्यापारियों की प्रमुख समस्याएं और मांगें
नोएडा के व्यापारियों की कई पुरानी और नई समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। इस मीटिंग में नोएडा अथॉरिटी, रोड टैक्स ऑफिसर, विद्युत विभाग, ट्रैफिक पुलिस, नोएडा-ग्रेटर नोएडा पुलिस और जीएसटी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में व्यापारियों को हो रही समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष रवि शर्मा ने आरटीओ की समस्या को सामने रखा, वहीं प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल ने अवैध पीजी के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त की। 

दादरी और भंगेल की बदहाली का मुद्दा उठाया
दादरी के प्रमुख व्यापारी नेता मनोज गोयल ने दादरी की बदहाल सड़कों और अतिक्रमण की समस्या पर जोर दिया। भंगेल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज गोयल ने बाज़ारों में हो रहे अतिक्रमण और रेहड़ी-पटरी की समस्या पर चिंता जताई। साथ ही, एलिवेटेड रोड के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग सभी व्यापारिक संगठनों ने एक स्वर में उठाई। मीटिंग के दौरान व्यापारियों ने कई अन्य समस्याओं पर भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। भंगेल कन्या इंटर स्कूल के पास स्थित वाइन शॉप को बंद करवाने के लिए वहां के ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने हरियाणा से आने वाले रेता और डस्ट से भरी गाड़ियों की समस्या पर भी चर्चा की, जिससे छोटे व्यापारियों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।

समस्याओं का समाधान होगा: जिलाधिकारी
बैठक में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारी सुधीर कुमार को निर्देश दिया कि एलिवेटेड रोड का काम जनवरी तक पूरा किया जाए ताकि व्यापारियों को और परेशानी न हो। बिजली कटौती की समस्या पर भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए कहा गया।

जिले के व्यापारियों की 7 प्रमुख मांगे
1. नोएडा प्राधिकरण और व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए कदम उठाए जाएं और एलिवेटेड रोड का काम शीघ्र पूरा करवाया जाए।
2. बाज़ारों में स्थित वाइन शॉप्स के बाहर नशा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे महिलाओं को होने वाली असुविधा दूर हो सके।
3. बारिश के बाद सड़कों पर बने गड्ढों को तुरंत भरा जाए, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके।
4. GST विभाग द्वारा छोटी गलतियों पर वाहनों को जब्त करने की बजाय उचित जुर्माना लगाकर मौके पर ही छोड़ दिया जाए।
5. औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाकर समाधान निकाला जाए।
6. अवैध पीजी पर कड़ी कार्रवाई की जाए, जो रिहायशी इलाकों में असुरक्षा का कारण बन रहे हैं।
7. रोड टैक्स अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाई जाए और व्यापारियों को अनावश्यक परेशान करने से बचा जाए।

अफसर हुए चुस्त, कारोबारी आश्वस्त
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समाधान अगले महीने होने वाली मीटिंग से पहले किया जाए। उन्होंने सेतु निगम की देरी पर नाराजगी जताई और कहा कि जनवरी तक एलिवेटेड रोड का काम पूरा हो जाना चाहिए। बिजली कटौती के मुद्दे पर भी उन्होंने विद्युत विभाग को तत्काल समाधान के लिए विवेचना करने के निर्देश दिए। यह बैठक व्यापारियों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो सकती है, यदि सभी समस्याओं का समाधान प्रशासन द्वारा समय पर कर दिया जाए। व्यापारिक संगठनों ने भी उम्मीद जताई कि प्रशासन उनके मुद्दों को गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्रवाई करेगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.