नाबालिग से चार साल पहले किया था रेप, अब सलाखों के पीछे काटनी होगी जिंदगी 

गौतमबुद्ध नगर कोर्ट का फैसला : नाबालिग से चार साल पहले किया था रेप, अब सलाखों के पीछे काटनी होगी जिंदगी 

नाबालिग से चार साल पहले किया था रेप, अब सलाखों के पीछे काटनी होगी जिंदगी 

Tricity Today | Gautam Buddha Nagar court

Greater Noida News : नोएडा जिला न्यायालय (Noida District Court) ने एक चौंकाने वाले फैसले में 12 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) सौरभ द्विवेदी ने दिया।

2019 को सूरजपुर कोतवाली की घटना 
विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) चावनपाल सिंह ने बताया कि दोषी सोनू कुमार, जो एक स्थानीय व्यापारी का बेटा है, पर 70,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना न चुकाने की स्थिति में उसे अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। घटना 20 जुलाई 2019 को सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी। सिंह ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के घर में परचून का बकाया लेने के बहाने प्रवेश किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। उस समय पीड़िता की मां दवा लेने गई थी।

फॉरेंसिक रिपोर्ट में साबित हुआ गुनाह 
कोर्ट ने इस अपराध को अत्यंत गंभीर माना। फैसले में कहा गया कि आरोपी ने पीड़िता की मजबूरी का फायदा उठाकर यह अपराध किया। मामले में विधि फॉरेंसिक की रिपोर्ट महत्वपूर्ण साबित हुई। रिपोर्ट में पुष्टि की गई कि आरोपी के कपड़ों पर मिले खून के धब्बे पीड़िता के खून से मेल खाते थे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.