किसान से रिश्वत मांगने वाला अफसर सस्पेंड, मुआवजे की फाइल बढ़ाने के लिए मांगे थे पैसे

एक्शन मोड में गौतमबुद्ध नगर के डीएम : किसान से रिश्वत मांगने वाला अफसर सस्पेंड, मुआवजे की फाइल बढ़ाने के लिए मांगे थे पैसे

किसान से रिश्वत मांगने वाला अफसर सस्पेंड, मुआवजे की फाइल बढ़ाने के लिए मांगे थे पैसे

Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर डीएम

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के इमलिया गांव में रहने वाले एक किसान ने सदर तहसील में तैनात कानूनगो कुंवर पाल यादव ने रिश्वत मांगी थी। कुंवर पाल यादव ने मुआवजे की फाइल पर हस्ताक्षर करने के बदले ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कुंवर पाल यादव को निलंबित कर दिया।

डीएम ने कराई थी जांच
इस भ्रष्टाचार के खिलाफ 'करप्शन फ्री इंडिया' संगठन ने एक आंदोलन किया। जिससे मामला तूल पकड़ गया। संगठन के सतत प्रयासों और आंदोलन के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कानूनगो कुंवर पाल यादव को निलंबित कर दिया गया।

जिले में पहला मामला नहीं
आपको बता दें कि जिले में रिश्वत मांगने पर कार्रवाई का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई अफसरों के खिलाफ एक्शन हुआ है। कुछ दिनों पहले भी दादरी तहसील में तैनात एक अफसर ने किसान से पैसे मांगे थे। उसको भी जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.