तीन केंद्रों पर होगी काउंटिंग, 5 जिला पंचायत सदस्य, 87 ग्राम प्रधान और 111 बीडीसी के उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

मतगणना के लिए तैयार गौतमबुद्ध नगर : तीन केंद्रों पर होगी काउंटिंग, 5 जिला पंचायत सदस्य, 87 ग्राम प्रधान और 111 बीडीसी के उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

तीन केंद्रों पर होगी काउंटिंग, 5 जिला पंचायत सदस्य, 87 ग्राम प्रधान और 111 बीडीसी के उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

Tricity Today | मतगणना के लिए तैयार गौतमबुद्ध नगर

कोरोना का कहर जारी है। लेकिन गौतमबुद्ध नगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 2 मई को मतगणना निर्धारित समय पर सुबह 8:00 बजे से दादरी के दो और जेवर के एक केंद्र पर शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों और राज्य सरकार के शासनादेश के तहत मतगणना केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कराया जाएगा। गौतमबुध नगर में जिला पंचायत सदस्य के 5 वार्डों से 52 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। इसके अलावा जनपद में 119 क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद हैं। इनमें से आठ में उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे। लेकिन 111 वार्डों में 324 प्रत्याशियों के लिए मतदान कराया गया था। कुल 88 ग्राम पंचायतों में से 1 ग्राम प्रधान को निर्विरोध चुन लिया गया था। बाकी की 87 ग्राम पंचायतों के लिए 450 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। 

जनपद में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मतदान कराया गया था। गौतमबुध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह खुद शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मतगणना केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,“मतगणना को लेकर जो तैयारियां हैं, मैं उसका आकलन करने के लिए आज अपनी पूरी टीम के साथ आया हूं। मेरे साथ डीसीपी और सीडीओ मौजूद हैं। निर्वाचन आयोग और उच्चतम न्यायालय द्वारा जो भी दिशानिर्देश दिए गए हैं, उनके अनुपालन के लिए यहां सभी निर्देशों का क्रियान्वयन कराया जाएगा। जैसा आप जानते हैं, वीकेंड कर्फ्यू लगा हुआ है। बहुत सख्ती से इसका पालन कराया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “शहर में यह देखा जा सकता है। शुक्रवार रात से पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। मतगणना के दिन और सख्ती से इसका पालन कराया जाएगा। हर तरफ पुलिस बल तैनात हैं। सिर्फ मतगणना की ड्यूटी में तैनात कर्मी और एजेंट को ही अंदर आने दिया जाएगा। उसके अलावा किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। उनकी भी शिफ्ट बनी हुई है। वे अपनी शिफ्ट के अनुसार ही यहां आएंगे। आज सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देशित किया है। पूरी मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। जनपद में तीन मतगणना केंद्र हैं।”

आलोक सिंह ने कहा कि, “तीनों केंद्रों के लिए एक डॉक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि कोविड-19 कॉल का पूरी तरह पालन हो रहा है। सेंटर पर आरटीपीसीआर, एंटीजन और थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा रहेगी। वैक्सीन भी उपलब्ध होगी। जो भी लोग इससे जुड़े हुए हैं, सिर्फ वही अंदर रहेंगे। सभी सरकारी कर्मचारी और मतगणना से जुड़े लोग सेनेटाइजर, मास्क और दूसरे जरूरी सामान रखेंगे। पीपीई किट भरपूर मात्रा में केंद्रों पर रखी जाएगी। हर हालत में सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा।”

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.