सड़कों पर उमड़े लाखों भक्त, रथयात्राओं को देखकर झुके सभी के सिर 

भगवान जगन्नाथ के जयकारों से गूंजा गौतमबुद्ध नगर : सड़कों पर उमड़े लाखों भक्त, रथयात्राओं को देखकर झुके सभी के सिर 

सड़कों पर उमड़े लाखों भक्त, रथयात्राओं को देखकर झुके सभी के सिर 

Tricity Today | भगवान जगन्नाथ के जयकारों से गूंजा गौतमबुद्ध नगर

Greater Noida News : भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव को लेकर पूरे जिले में कई कार्यक्रम हुए। जिले में छह स्थानों पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। भगवान के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। 

इन स्थानों से गुजरी जगन्नाथ यात्रा 
जनकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-18 से इस्कॉन मंदिर तक पहली जगन्नाथ यात्रा निकाली गई। दूसरी सलारपुर में जगन्नाथ मंदिर से दुर्गा सदन मंदिर तक यात्रा निकाली गई। तीसरी जगन्नाथ यात्रा गढ़ी चौखंडी से सेक्टर-71 तक निकाली गई। चौथी यात्रा दादरी कस्बे में अग्रवाल धर्मशाला से विभिन्न स्थानों होते हुए वापस आई। पांचवीं यात्रा ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में वैभव लक्ष्मी मंदिर से विभिन्न स्थानों होते हुए वापस आई। अंतिम और छठी यात्रा अल्फा-1 में मिलेनियम विलेज से कॉमर्शियल बेल्ट तक निकली।

पुलिस रही अलर्ट 
जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान कोई विवाद ना हो, इसको लेकर पुलिस ने पूरी व्यवस्था कर ली थी। सड़कों पर हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा अतिरिक्त गाड़ियां भी मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने पूरी निगरानी में सभी 6 स्थान पर जगन्नाथ यात्रा को निकाला है। इस दौरान जिले में शांति का माहौल रहा। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.