Tricity Today | भाजपा के उम्मीदवारों ने किया नामांकन
गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन का दूसरा और अंतिम दिन है। दोपहर में भारतीय जनता पार्टी के सभी पांचों उम्मीदवारों में अपना नामांकन दाखिल किया है। गुरुवार को भाजपा के सारे बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करवाए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी के विधायक तेजपाल नागर, जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह और जिलाध्यक्ष विजय भाटी समेत काफी भाजपा नेता मौजूद रहे।