Tricity Today | छात्रा के पिता को पुलिस ने 10 लाख का चेक दिए
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा की अल्फा कमर्शियल बेल्ट में 31 दिसंबर की रात सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुई बीटेक की स्टूडेंट स्वीटी कुमारी के परिजनों को गौतमबुद्ध नगर पुलिस की ओर से 11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता शुक्रवार को दे दी गई है। इसमें 10 लाख रुपये गौतमबुद्ध नगर के सभी पुलिसकर्मियों ने अपने एक दिन के वेतन से दिए हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने व्यक्तिगत रूप से एक लाख रुपये की सहायता दी है। डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह शुक्रवार की दोपहर बाद कैलाश अस्पताल पहुंचे और उन्होंने स्वीटी कुमारी के पिता शिवानंद प्रसाद को 11 लाख रुपए के दोनों चेक सौंपे हैं।
कल रात गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने घोषणा की थी
स्वीटी कुमारी ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती हैं। वह 31 दिसंबर की रात से ही कोमा में हैं। उनके इलाज पर भारी खर्च आ रहा है। जिसे वहन करने के लिए स्वीटी कुमारी के साथी छात्र क्राउडफंडिंग कर रहे हैं। गुरुवार की देर शाम गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने घायल छात्रा के परिवार की मदद करने का फैसला लिया। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की अपील पर जिले के सभी पुलिस कर्मियों ने अपना एक-एक दिन का वेतन दिया है। जिससे 10 लाख रुपये इकट्ठे हुए। अब पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक लाख रुपये व्यक्तिगत रूप से दिए हैं। इस तरह गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने स्वीटी कुमारी के परिवार को 11 लाख रुपये देकर उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद दी है। दूसरी ओर शहर के तमाम लोग स्वीटी कुमारी के लिए क्राउड फंडिंग कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम तक क्राउड फंडिंग के जरिए भी 10 लाख रुपये एकत्र हो चुके थे।
क्या है पूरी घटना
बता दें कि 31 दिसंबर की रात 9 बजे एक सैंट्रो कार ने घर जा रहे तीन छात्रों को टक्कर मारी थी। हादसे के बाद राहगीरों ने छात्रों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे में तीनों छात्राओं को गंभीर चोट लगी हैं। बीटेक फाइनल ईयर की एक छात्रा स्वीटी कुमारी कोमा में चली गई है। छात्रा के सिर और पैरों मे गंभीर चोट लगी हैं। वह आईसीयू में भर्ती है। छात्रा वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। छात्रा के दोस्त इलाज के लिए सोशल मीडिया पर डोनेशन मांग रहे हैं। कार सवार युवक छात्रा को टक्कर मरने के बाद फरार हो गए हैं। बीटा-2 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है।
कैलाश अस्पताल के निदेशक का बयान
इस मामले में कैलाश अस्पताल के निदेशक डॉ.दिनेश शर्मा ने बताया कि हमने स्वीटी को वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया है। फिलहाल वह आईसीयू में है। हम देखेंगे कि वह अपनी सर्जरी पर कैसी प्रतिक्रिया देती है, जिसके बाद हम उसके पैर में लगी अन्य चोटों का इलाज करेंगे। वह धीरे-धीरे रिकवर कर रही है। अपनी आंखें भी खोल रही है, लेकिन उसे ठीक होने में करीब एक माह का समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि अगले 3-4 दिन स्वीटी के लिए अहम हैं।