डिफॉल्टर बिल्डर के खिलाफ जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, दफ्तर सील किया

Noida News : डिफॉल्टर बिल्डर के खिलाफ जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, दफ्तर सील किया

डिफॉल्टर बिल्डर के खिलाफ जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, दफ्तर सील किया

Tricity Today | जियोटेक प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस को सील करती हुई राजस्व विभाग की टीम

  • घर नहीं देने और पैसा मांगने पर वापस नहीं लौटने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी
  • सोमवार को फिर जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आदेश पर नोएडा में एक बिल्डर का दफ्तर सील किया गया
  • जियोटेक प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस को सील कर दिया गया है, दफ्तर नोएडा के सेक्टर-1 में स्थित है
Noida News : आम आदमी से पैसा लेकर उसे घर नहीं देने और पैसा मांगने पर वापस नहीं लौटने वाले बिल्डरों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। सोमवार को एक बार फिर जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आदेश पर नोएडा में एक बिल्डर का दफ्तर सील किया गया है। यह कार्रवाई दादरी तहसील प्रशासन ने की है। बिल्डर के खिलाफ तीन करोड़ से ज्यादा का रिकवरी सर्टिफिकेट उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण ने जारी किया था। बिल्डर को यह पैसा जमा करने के लिए कई बार नोटिस दिया गया। पैसा नहीं चुकाने पर सोमवार को यह कार्रवाई की गई है।

दादरी के उप जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में बिल्डर का आवासीय प्रोजेक्ट है। राजस्व वसूली को लेकर प्रशासन ने यह कार्रवाई है। तीन करोड़ रुपये जमा नहीं करने पर बिल्डर का आफिस सील किया गया है। जियोटेक प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस को सील कर दिया गया है। यह दफ्तर नोएडा के सेक्टर-1 में स्थित है। एसडीएम ने बताया कि जब बिल्डर 3 करोड रुपए जमा करवा देगा तो उसके दफ्तर को खोल दिया जाएगा। बिल्डर को यह पैसा जमा करने के लिए कई बार नोटिस दिया गया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.