यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जीडीए लगाएगा स्टॉल, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Ghaziabad News : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जीडीए लगाएगा स्टॉल, तैयारियों में जुटा प्रशासन

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जीडीए लगाएगा स्टॉल, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Tricity Today | गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

Ghaziabad News : ग्रेटर नोएडा में 21 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां चल रही हैं। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे। ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण भी अपनी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाएगा। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगाए जाने वाले स्टॉल के संबंध में जीडीए के प्रभारी के इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह व अधिशासी अभियंता आलोक रंजन को निर्देश दिए हैं। 

क्या है पूरी योजना
जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर जीडीए की ओर से ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्टॉल लगाने को लेकर तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में जीडीए के अलावा मेरठ विकास प्राधिकरण, हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण, बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर जनपद भी शामिल होंगे। इसमें प्रदेश शासन की ओर से पशु एवं दुग्ध विकास, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जिला पूर्ति विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन, नगर विकास विभाग के तहत स्मार्ट सिटी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से योजनाओं के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। जीडीए के प्रभारी इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्टॉल लगाने के लिए तैयारी की जा रही हैं। 

जीडीए की कई योजनाओं का होगा प्रचार
आगामी 21 से 24 सितंबर तक यह शो होगा। इसमें जीडीए द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल मधुबन बापूधाम आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अफॉर्डेबल आवास समेत अन्य योजनाओं का स्टाल एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, चार दिवसीय शो में जीडीए की ओर से प्रभारी इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम उपस्थित रहेंगे। ट्रेड शो में सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक यह स्टॉल लगाया जाएगा। इसको लेकर जीडीए की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.