ग्रेटर नोएडा में जिम्स अस्पताल की बिल्डिंग असुरक्षित, जिला प्रशासन ने कहा- हो सकता है बड़ा हादसा

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में जिम्स अस्पताल की बिल्डिंग असुरक्षित, जिला प्रशासन ने कहा- हो सकता है बड़ा हादसा

ग्रेटर नोएडा में जिम्स अस्पताल की बिल्डिंग असुरक्षित, जिला प्रशासन ने कहा- हो सकता है बड़ा हादसा

Google Photo | जिम्स अस्पताल

Greater Noida News : कासना स्थित राज्यकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) की पूरी इमारत को जिला प्रशासन ने असुरक्षित मानते हुए राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी रुड़की) के विशेषज्ञो से संरचनात्मक जांच करवाने की सिफारिश की है। मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर हरपाल सिंह ने संस्थान पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। 

रिपोर्ट में क्या लिखा
जिला अधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि जिस स्थान पर चिकित्सालय बना है, वहां पर जलस्तर बेसमेंट से करीब 3 मीटर नीचे है। इस कारण बेसमेंट में पानी भर जाता है। ऐसी स्थिति में प्रथम दृष्टया चिकित्सालय की संरचना असुरक्षित प्रतीत हो रही है। इसके कारण कभी भी कोई घटना हो सकती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.