Greater Noida News : जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के लिए दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो गई है। भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के लिए रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटेलमेंट (आर एंड आर) पॉलिसी पर शुक्रवार को बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) के कार्यालय में निगरानी समिति की बैठक में जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh MLA) भी मौजूद रहे। इस दौरान निर्णय लिया गया है कि भूमि अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले किसान परिवारों में लड़कियों को भी लड़कों की बराबर फायदे दिए जाएंगे। किसान परिवारों की अविवाहित और बालिग लड़कियों को पृथक परिवार की तरह माना जाएगा। उन्हें रोजगार के बदले एकमुश्त भुगतान और आवासीय भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।
'अब लड़कियों को लड़कों के बराबर हक मिलेंगे'
विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया, "जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए दूसरे चरण में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। इस अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के लिए दो टाउनशिप बसाई जाएंगी। पहले चरण के दौरान रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटेलमेंट के तहत बालिग लड़कों को अलग परिवार का दर्जा दिया गया था। उन्हें न्यूनतम 120 वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड टाउनशिप में दिया गया। पहले चरण में किसान परिवारों की लड़कियों को यह लाभ नहीं मिल पाया। अब किसानों ने यह मांग की है। इस मांग को निगरानी समिति ने जायज माना है। लिहाजा, दूसरे चरण में प्रभावित होने वाले किसान परिवारों की बालिग और अविवाहित लड़कियों को पृथक परिवार माना जाएगा। उन्हें न्यूनतम आवासीय भूखंड का आवंटन किया जाएगा।" धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा, "प्रत्येक बालिग युवक को नौकरी या एकमुश्त साढ़े पांच लाख रुपये का भुगतान किया गया है। अब लड़कियों को भी यह सुविधा दी जाएगी।"
दुकानदारों और कारीगरों को कियोस्क मिलेंगे
धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में 3 गांवों का विस्थापन किया जा रहा है। विस्थापित परिवारों के लिए दो टाउनशिप से बसाई जाएंगी। गांव में जो लोग अभी दुकान कर रहे हैं या किसी दूसरी व्यवसायिक गतिविधि के जरिए रोजगार अर्जित करते हैं, उन्हें टाउनशिप में भी इस तरह की गतिविधियां संचालित करने का अवसर मिलेगा। टाउनशिप में कमर्शियल कियोस्क बनाए जाएंगे। ऐसे दुकानदारों, दस्तकारों और कारीगरों को टाउनशिप कियोस्क आवंटित किए जाएंगे। शुक्रवार को एडीएम (एलए) कार्यालय में निगरानी समिति की बैठक हुई है। जिसमें यह सारे फैसले लिए गए हैं।
कौन से गांव की कितनी जमीन अधिग्रहित होगी
जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण में रनहेरा गांव में 462, कुरैब गांव में 306, करौली बांगर गांव में 157, दयानतपुर गांव में 148, बीरमपुर गांव में 57 और मुढहर गांव में 48 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होनी है। दूसरे चरण में अभी तक 1670 किसान जमीन देने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं।
दूसरे चरण में 1,365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण में 1,365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। इसमें केवल 1,181 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। बाकी जमीन सरकारी है। किसानों से लगातार बातचीत की जा रही है। काफी किसानों ने अपनी जमीन देने के लिए हांमी भर दी है।
4,000 करोड़ रुपए का मुआवजा मिलेगा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण में किसानों को 4,000 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। यह पैसा उत्तर प्रदेश सरकार और तीनों प्राधिकरण मिलकर देंगे। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में तीनों प्राधिकरण की भी हिस्सेदारी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए यमुना विकास प्राधिकरण अपने हिस्से का 400 करोड़ रुपए जिला प्रशासन को दे दिया है। जिनका मुआवजा बांटा जाएगा।