फायर एनओसी के लिए नहीं काटने पड़ेंगे अग्निशमन दफ्तर के चक्कर

गौतमबुद्ध नगर के उद्यमियों के लिए खुशखबरी : फायर एनओसी के लिए नहीं काटने पड़ेंगे अग्निशमन दफ्तर के चक्कर

फायर एनओसी के लिए नहीं काटने पड़ेंगे अग्निशमन दफ्तर के चक्कर

Tricity Today | आईआईए अधिकारियों और अग्निशमन अधिकारी इन्द्रपाल सिंह के बीच बैठक

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा और नोएडा के उद्यमियों को फायर एनओसी लेने के लिए फायर विभाग के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। इसको लेकर आईआईए अधिकारियों और अग्निशमन अधिकारी इन्द्रपाल सिंह के बीच बैठक हुई है। जिसमें अफसरों ने उद्यमियों को फायर एनओसी के नए नियम अवगत करवाए हैं। 

बिजनेसमैनों को अब नहीं होगी दिक्कतें
बैठक के दौरान बताया गया कि अप्लाई करने के लिए अब किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आसानी से प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस बैठक में फायर विभाग के अधिकारी के अलावा काफी बिजनेसमैन भी मौजूद रहे। इस बैठक में आईआईए के चेयरमैन जेएस राणा, सर्वजीत, राकेश बंसल, विपिन महाना, जेड रहमान, मनोज, जगदीश, विजय गोयल, अजय राणा और प्रमोद गुप्ता समेत काफी बिजनेस मैन मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.