Tricity Today | Demo
दिल्ली : देश में शिक्षक बनने का अवसर तलाश रहे लाखों लोगों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक बड़ी सौगात दी है। गुरुवार 3 जून को रमेश पोखरियाल"निशंक" ने घोषणा की है कि शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य TET (Teacher Eligibility Test) सर्टिफिकेट की अब तक जो 7 साल वैधता रहती थी, अब इसे बढ़ाकर लाइफ टाइम कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह आदेश वर्ष 2011 से जारी TET सर्टिफिकेट पर लागू होगा। आपको बता दें कि देश में TET की परीक्षा वर्ष 2011 से ही शुरू हुई थी। अभी तक बड़ी संख्या में लोग इस सर्टिफिकेट की वैधता खत्म हो जाने के कारण सरकारी शिक्षक बनने से वंचित रह जाते थे। अब ऐसे सैकड़ों लोगों के लिए यह आदेश शिक्षक बनने की राह आसान करने में मददगार साबित होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सभी केंद्र शासित प्रदेश और सभी संबंधित राज्य सरकारों को उन उम्मीदवारों को नए TET सर्टिफिकेट जारी करने के लिए आदेश दिए हैं जिनकी वैधता समाप्त हो चुकी है।