Greater Noida Desk : आजकल गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे एनसीआर और देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों में डर है कि आने वाले समय में AI की वजह से नौकरियां जा सकती हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके के कमेंट्स भी आते हैं। अब इसको लेकर गूगल के सीईओ ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि AI की वजह से किसी की नौकरी नहीं जाएगी, बल्कि काम करने का तरीका बदल जाएगा।
AI से पूरी नहीं हो सकती इंसानों की कमी!
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि AI का आजकल बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। गूगल के नए कोड का 25 प्रतिशत हिस्सा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा लिखा जा रहा है, लेकिन AI के द्वारा जिस कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है। उसकी निगरानी और जांच करने के लिए लोगों की ही आवश्यकता होती है। इसलिए AI की वजह से किसी की नौकरी नहीं जा सकती। बल्कि काम करने का तरीका बदल जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी।
AI की लत लग गई तो...
आपको बता दें कि आज के समय में तेजी के साथ नोएडा की कंपनियों में AI का इस्तेमाल किया जा रहा है। केवल कंपनियां ही नहीं बल्कि मीडिया इंडस्ट्री में भी AI का इस्तेमाल हो रहा है। नए पत्रकार AI के द्वारा खबरें लिख रहे हैं। यह फायदे के साथ चिंता का विषय भी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जरूर से ज्यादा इसका इस्तेमाल किया गया तो लत लग जाएगी और इसका हर्जाना आने वाले समय में भुगतना होगा।