Tricity Today | कैंप में मरीजों की जांच करते डॉक्टर
आरडी फिजियोथेरेपी क्लिनिक और विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के घरबरा गांव में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसका मकसद ग्रामीण इलाकों में लोगों को हेल्थ के बारे में जागरूक करना था। कैम्प में करीब 100 लोग मौजूद रहे। हेल्थ कैम्प में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने वहां पहुंचे लोगों का टेस्ट किया। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया।
आरडी फिजियोथेरेपी के चिकित्सक डॉ मोहित चंदेल ने फिजियोथेरेपी मशीनों से लोगों का परीक्षण किया। एक्सरसाइज के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ मोहित चंदेल ने बताया शिविर में करीब 100 लोगों का उपचार किया गया। ज्यादातर लोगों को दर्द और रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित परेशानी थी।
विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बताया कि सामान्य चिकित्सा में मुफ्त परामर्श के साथ मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर व पल्स की जांच की गई। सभी आगंतुकों को स्वस्थ रहने के लिए जीवनशैली में बदलाव के बारे में जानकारी दी गई। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ अजय कुमार, डॉ मोहित चंदेल, बिज्जन सरपंच, नरेंद्र भाटी, सुरेश सेठ, डॉ साकेत, डॉ तेजवीर, डॉ नीशू, डॉ कीर्ति, उज्जवल ठाकुर और काफी संख्या में मरीज तथा परिजन मौजूद रहे।